युवक को गोली मारने वाले तीन आरोपियों को कनखल पुलिस ने किया गिरफ्तार




योगेश शर्मा.
कनखल थाना पुलिस ने जानलेवा हमले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ गोली लगने से घायल युवक की मां ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी।

पुलिस के मुताबिक दिनांक 11.8.2022 को रीता निवासी मौहल्ला कुम्हारगढा बाडा कनखल ने करन उर्फ कन्नू पुत्र रघुनाथ निवासी मोहल्ला कुम्हारगढा, रवि उर्फ सरदार पुत्र गोपाल निवासी मौहल्ला सतीपाट कनखल, नितिन पुत्र स्व0 तेजपाल सिंह निवासी इन्द्रा बस्ती थाना कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार के विरूद्ध तहरीर देकर केस दर्ज कराया था। महिला ने तीनों आरोपियों पर अपने पुत्र संजू को जान से मारने की नीयत से गोली मार देने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 247/2022 धारा 307 भादवि पंजीकृत कराया था।

दिन दहाडे सरे बाजार युवक पर गोली चलाने जैसे हिंसक आपराधिक मामले के दृष्टिगत घटना के अनावरण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक अपराध व पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना कनखल द्वारा पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरो का निरीक्षण किया गया। जिसमें घटना में नामजद अभियुक्त गणो द्वारा घटना कारित करने की पुष्टि हुई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस के मुताबिक सघन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा दिनांक 12.08.2022 को थानान्तर्गत श्मसान घाट के सामने लोहे के पुल के पास मातृसदन को जाने वाले रास्ते से अभियुक्त गण करण उर्फ कन्नू पुत्र रघुनाथ प्रजापति निवासी मौहल्ला कुम्हारगढा जिला हरिद्वार उम्र 19 वर्ष, रवि सिंह उर्फ सरदार पुत्र गोपाल सिंह निवासी बडा उदासीन अखाडा सती घाट कनखल थाना कनखल जनपद हरिद्वार उम्र 19 वर्ष मूल निवासी ग्राम कामनगर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश, नितिन पुत्र स्व0 तेजपाल सिंह निवासी इन्द्रा बस्ती थाना कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार उम्र 20 वर्ष को घटना में प्रयुक्त अवैध तंमचे 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के मुताबिक अभियुक्त करन उर्फ कन्नू एक शातिर किस्म का गुंडा प्रवृत्ति का व्यक्ति है जो चोरी छिपे शराब की बिक्री के मामलों में लिप्त रहता है। जिसके विरुद्ध थाना कनखल पर आबकारी अधिनियम सहित अन्य धाराओं में आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज है तथा पूर्व में कई बार जेल जा चुका है इसके विरुद्ध गुडा अधिनियम की कार्यवाही की गयी है। अन्य अभियुक्त गणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

पुलिस टीम

  1. मुकेश सिंह चौहान प्रभारी निरीक्षक कनखल ।
    2- नि0 खेमेन्द्र गंगवार चौकी प्रभारी जगजीत पुर ।
    3- उ0नि0 भजराम चौहान।
    4- नि0 उपेन्द्र सिंह
    5- कां. संतोष रावत
    6- कां. बलवंत सिंह
    7- कां. उम्मेद सिंह
    8- कां. बलवंत सिंह
    9- कां. सतेन्द्र रावत
    10- कां. जयपाल सिंह


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *