कुंभ 2021 में चंद दिनों में होगी लाखों की कमाई, जानिए ये खबर





नवीन चौहान

हरिद्वार कुंभ 2021 में पैंसा कमाने के लिए यूं तो कई प्रकार के रोजगार के स्रोत्र है। लेकिन इनमें से एक अवसर कुंभ मेले में पार्किंग के कारोबार का है। कुंभ मेले में हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को खड़ा करने के लिए कुंभ मेला प्रशासन की ओर से नियत सात स्थानों की पार्किंग को ठेके पर लेने का अवसर खुला हुआ है। सीमित अवधि है। आप दिए गए मोबाइल नंबर पर फोन करके पार्किंग संबंधी जानकारी जुटा सकती है।
कुंभ मेला प्रशासन ने हरिद्वार हरकी पैड़ी पर स्नान कराने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग के लिए सात स्थानों का चयन किया गया है। जिसमें से धीरवाली पार्किंग ज्वालापुर, सैनिक फार्म शिवालिक नगर, भेल सेक्टर चार पीठ बाजार पार्किंग, दूधियाबंद सप्त सरोवर पार्किंग, रामलीला मैदान सेंक्टर वन और दक्षदीप पार्किंग जगतजीतपुर में वाहन पार्किंग की व्यवस्था बनाई गई है। इन पार्किंग स्थलों पर करीब पांच से छह हजार वाहनों को खड़ा करने की क्षमता है। ​पार्किंग में तमाम प्रकार सुविधाएं दी गई है। बिजली, पानी, शौचालय की तमाम व्यवस्थाएं है। ऐसे में आप पार्किंग का ठेका लेकर चंद दिनों में ही लाखों की कमाई कर सकते है। कुंभ के शाही स्नान में लाखों की संख्या में वाहन पहुंचेंगे। इस तमाम वाहनों को पार्किंग में ही खड़ा किया जायेगा।
पाकिंग बुकिंग के लिए
एसपी रेलवे श्री मनोज कत्याल—— 9412893906,7055752813 श्री किशन चमोली — 8859745409
फोन करके बुकिंग संबंधी जानकारी हासिल कर सकते है। अथवा कुंभ मेला नियंत्ररण कक्ष में मिल सकते है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *