विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लगे कैम्प में उदय एप के बारे में जाना




नवीन चौहान.
हरिद्वार। भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत विकसित भारत संकल्प यात्रा के जन कल्याणकारी योजना का व्यापक प्रचार प्रसार किये के क्रम में कैम्प लगाया गया। इस संबंध में नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार द्वारा सभी विभागों को निर्देश जारी किये गए थे। आज हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के द्वारा भी अपना कैम्प लगाया गया, कैम्प में काफी लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

उल्लेखनीय है कि कैम्प राठी चौक भूपतवाला, हरिद्वार व फुटबॉल ग्राउंड कनखल जगजीतपुर हरिद्वार में आयोजित किया गया। शिविर में हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के रिटायर्ड अधिशासी अभियंता एम0ए0 जोशी, सिद्धार्थ आर्किटेक्ट और अभिषेक यादव डी0ई0ओ0 द्वारा उदय एप से घर के मानचित्र कैसे स्वीकृत कराये विस्तार से समझाया। उपस्थित लोगों ने उदय एप को अच्छी पहल बताते हुए प्राधिकरण के कार्यों की सहराना की। यह भी उल्लेखनीय है कि जन सामान्य की समस्या हेतु विकसित भारत संकल्प के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए उक्त शिविर लगाया था।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *