मंगलवार को पवित्र छडी हरिद्वार पहुंची, डीएम और एसएसपी ने किया स्वागत




सोनी चौहान
उत्तराखंड के तीर्थों का भ्रमण करने के बाद मंगलवार को पवित्र छड़ी हरिद्वार पहुंची। हरिद्वार आने पर चंडी पुल स्थित पुलिस चौकी मोड़ पर जूना अखाडा की पवित्र छड़ी का पुष्पवर्षा और माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी एसएसपी  सैंथिल अबुदई ने पवित्र छड़ी यात्रा में शामिल संतों का माल्यार्पण की और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
करीब तीन सप्ताह तक उत्तराखंड के विभिन्न पौराणिक स्थलो, मन्दिरों, मठो की यात्रा के बाद पवित्र छड़ी यात्रा मंगलवार को हरिद्वार पहुंची। सायंकाल चण्डी पर्वत की तलहटी में चण्डीदेवी के नीचे यात्रा के पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रदेश के पौराणिक एवं धार्मिक स्थलों के प्रति नयी पीढ़ी को जागरूक करने के साथ साथ सनातन धर्म को और अधिक मजबूती प्रदान करने के ध्येय श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा से 12 अक्टूबर से प्रारम्भ चारों धाम एवं गढ़वाल तथा कुमायॅू मण्डल की पवित्र छड़ी यात्रा 22 दिन की यात्रा के बाद मंगलवार को हरिद्वार पहुंच गयी है। जूना अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेम गिरी, उपाध्यक्ष श्रीमहंत विद्याानंद सरस्वती, छड़ी महंत शिवदत्त गिरी, श्रीमहंत केदारपुरी, श्रीमहंत पुष्करराज गिरी, श्रीमहंत धीरज गिरी, श्रीमहंत शेैलेन्द्र गिरी के नेतृत्व में यह पवित्र छड़ी यात्रा यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ, लाखामण्डल, कोटेश्वर, महादेव, त्रिजूगीनारायण, उखीमठ, तृंगनाथ, अनुसूईया मन्दिर, पाण्डूकेश्वर, विष्णुप्रयाग, व्यासगुफा, नृसिंह मन्दिर जोशीमठ, बैजनाथ मन्दिर, एड़ादेव, खडकेश्वर बागनाथ मन्दिर बागेश्वर, गणानाथ आश्रम, जागेश्वर, नैनादेवी नैनीताल, पूर्णागिरी, टनकपुर, नारायण आश्रम, धारचूला, बिनसर महादेव दूनागिरी, कालीका मन्दिर रानीखेत, बूढ़ाकेदार, भूमिकाथान माही, तारकेश्वर महादेव काशीपुर आदि के दर्शनों के बाद मंगलवार सांयकाल को गौधूलि बेला में हरिद्वार पहुंच गयी।

अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरि गिरी तथा छड़ी प्रमुख अन्र्तराष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत प्रेमगिरी महाराज ने बताया कि 25 दिन की इस पवित्र यात्रा को जहां राजकीय घोषित किया गया था। वही जहां जहां पवित्र छड़ी पहुंची स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों ने इसका ढोल नगाड़ो के साथ पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों व वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों ने छड़ी की पूजा अर्चना कर आगे के लिए रवाना किया। सोमवार को पवित्र छड़ी पौराणिक बिनसर महादेव से गाढ़ीपति श्रीमहंत रामगिरी महाराज ने पूजा अर्चना कर रवाना की। इस अवसर पर रानीखेत के विधायक करण सिह मेहरा, ब्लाक प्रमुख हिमांशू पंत ने भी पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना की तथा स्वयं छड़ी को वाहन तक पहुंचाया। यहां से पवित्र छड़ी बूढा केदार, भूमिया थान, गर्जियादेवी के दर्शनो के बाद रात्रि विश्राम की। तारकेश्वर महादेवहोई रामनगर पहुंची, जहां पर महंत जगत गिरी, ग्राम प्रधान हेमजोशी, भगवती जोशी, कार्बेट सनराईज रिसोट के चन्द्र प्रकाश जोशी व स्थानीय नागरिकों ने छड़ी की पूजा अर्चना की।


मंगलवार को सबेरे पवित्र छड़ी हरिद्वार के लिए रवाना हुई थी। श्रीमहंत मनोहरपुरी तथा नंदकिशोर के उद्वेश्वर आश्रम में छड़ी पूजन किया गया। इस छड़ी यात्रा मे श्रीमहंत शैलेन्द्र गिरी, श्रीमहंत पशुपतिगिरी, थानापति महंत तुफानगिरी, महंत सहजानंद, श्रीमहंत केदारपुरी, श्रीमहंत महेशपुरी, श्रीमहत विमल गिरी, गोपाल रावत, प्रदीप संदीप,भावपुरी, राघवेन्द्र गिरी सहित करीब 70 से अधिक साधु संत एवं सेवकगण जत्थे में शामिल थे।


इस अवसर पर जूना अखाडा के संरक्षक हरी गिरी ,सभापति प्रेमगिरि ,श्री महंत विद्यानंद सरस्वती ,श्री महंत केदार पूरी,श्री महंत महेश पूरी पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह,एसडीएम कुसुम चौहान ,सीओ अभय सिंह आदि मौजूद रहें।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *