40वीं वाहिनी PAC में लगे चिकित्सा शिविर में पुलिस कर्मियों ने करायी जांच




नवीन चौहान.
40वीं वाहिनी पीएसी, हरिद्वार में सेनानायक प्रदीप कुमार राय के नेतृत्व में आर्यव्रत मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल हरिद्वार के चिकित्सकों की टीम द्वारा 40वीं वाहिनी अस्पताल में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 40वीं वाहिनी पीएसी, हरिद्वार के अधिकारी/कर्मचारी, रिक्रूट आरक्षियों, पुलिस मॉडर्न स्कूल, 40वीं वाहिनी, पीएसी हरिद्वार के शिक्षकों/विद्यार्थियों एवं परिजनों द्वारा चिकित्सा शिविर का लाभ लिया गया।

चिकित्सा शिविर में डॉ0 के0के0करौली, डॉ0 खालिद फिजिशियन, डॉ साजिदा, डॉ आकांक्षा फिजियोथैरेपिस्ट, डॉ अल्फिया, डॉ0 फरमान, डॉ संजय चौहान नेत्र रोग विशेषज्ञ, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ0 पूजा जैन, डॉ अक्शु चौहान, डॉ शिखा त्रिपाठी आदि मौजूद थे। चिकित्सा शिविर में अधिकारी एवं कार्मिकों का चैकअप कराया गया एवं उनके परिवारजनों द्वारा खून की जांच भी करायी गयी।

सेनानायक प्रदीप कुमार राय द्वारा आर्यव्रत मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल देशरक्षक मोड़ लक्सर रोड कनखल हरिद्वार के टीम एवं वाहिनी अस्पताल से डॉ0 विकास जैन, डॉ0 विजेन्द्र कुश्वाहा, मुख्य फार्मासिस्ट भाग सिंह रमोला एवं फार्मासिस्ट चन्दन तनेजा चिकित्सा सहायक आरक्षी प्रदीप कुमार का 40वीं वाहिनी की ओर से अभार व्यक्त किया गया।

आयोजित शिविर में उप सेनानायक सुरजीत सिंह पंवार, शिविरपाल राजपाल सिंह रावत प्रतिसार निरीक्षक प्रशिक्षण ओमप्रकाश, सूबेदार सैन्य सहायक विक्रम सिंह भण्डारी, शिविरपाल, परशुराम पसबोला, राजेश कुमार चौधरी, हेड कानि. शशि मणिवाल, हेड कानि सुन्दर सिंह एवं महिला आरक्षी सविता आदि मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *