मेला कंट्रोल रूम परिसर में मिली शराब की खाली बोतलें, मेलाधिकारी ने लगाई फटकार, देखें वीडियों




नवीन चौहान
मेला कंट्रोल रूम परिसर के आसपास की गंदगी और शराब की खाली बोतलें देखकर मेलाधिकारी दीपक रावत का पारा गरम हो गया। उन्होंने इस लापरवाही और अव्यवस्था को पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया। इसी के साथ मेला डयूटी में तैनात अधिकारियों को आढ़े हाथों लेते हुएफटकार लगाई। तथा तत्काल गंदगी साफ कराने के निर्देश दिए।

कुंभ महापर्व 2021 को सकुशल संपन्न कराने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मेलाधिकारी दीपक रावत के कंधों पर है। मेला क्षेत्र को भव्य बनाने का उत्तरदायित्व भी उन्हीं के पास है। ऐसे में कुंभ महापर्व की तैयारियों को लेकर निरीक्षण करने से पूर्व उन्होंने मेला नियंत्ररण भवन परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उनको गंदगी और शराब की खाली बोतले मिली। जिसको देखने के बाद मेलाधिकारी दीपक रावत ने एसएसपी, एसपी सिटी को इस बाबत जानकारी दी। वही उन्होंने मेला कंट्रोल रूम परिसर की साफ सफाई बेहतर रखने के भी निर्देश दिए। बताते चले कि मेलाधिकारी दीपक रावत अपने कार्यो को लेकर पूरी तरह से संजीदा है। हरिद्वार जिलाधिकारी रहने के दौरान उन्होंने डीएम कार्यालय परिसर में गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई की थी। ऐसे में जब महाकुंभ के आयोजन को लेकर रूपरेखा तैयार हो रही है। तमाम सरकारी बैठकों का आयोजन हो रहा है। मुख्यमंत्री से लेकर तमाम साधु संतों व अफसरों का सीसीआर में आवागमन होना है तो मेला कंट्रोल रूम को बेहद ही स्वच्छ बनाये रखने की जिम्मेदारी भी बनती है। मेलाधिकारी दीपक रावत ने इस गंदगी को साफ कराकर अपने इरादे जाहिर कर दिए है। कुंभ महापर्व में साफ—सफाई का विशेष ध्यान रखा जायेगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *