नवीन चौहान
हरक सिंह रावत को मंत्री मंडल से बर्खास्त करने और पार्टी से बाहर किये जाने के बाद विधायक प्रणव सिंह चैंपियन का नाम भी चर्चाओं में आ गया।
कयास लगाए जाने लगे कि वह भी भाजपा छोड़ रहे हैं, लेकिन विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने इसका खंडन किया है। उन्होंने पत्र लिखकर कहा कि वह भाजपा में है और भाजपा में ही रहेंगे।
विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने अपना पत्र जारी करते हुए कहा कि मेरे विषय में जो गलत सूचनाऐं विभिन्न प्रेस के माध्यम से कही जा रही हैं, वह निराधार है।
कांग्रेस को लेकर कहीं कोई बात है, वह पूर्णतय गलत है, एवं मैं उसका खडन करता हूँ। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा का समर्पित कार्यकता था, हूँ तथा रहूँगा।
कहा कि पूरी निष्ठा के साथ भाजपा की मजबूती के लिए कार्य करूंगा। कहा जय भाजपा, तय भाजपा।