नवीन चौहान.
राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान नरेश बंसल ने विभिन्न कार्यों हेतु समसामयिक विषयों पर सकारात्मक चर्चा की।

सांसद नरेश बंसल ने नितिन गड़करी से भेंट कर उत्तराखण्ड में सड़क कनेक्टिविटी से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। सांसद नरेश बंसल ने कहा कि उनके द्वारा उठाए गए विभिन्न मामलों पर केंद्रीय मंत्री की ओर से हरसंभव सहायता और सहयोग के लिए आश्वासन दिया गया है।
सांसद बंसल ने केंद्रीय मंत्री से पहाड़ी राज्य के प्रति उदारतापूर्ण रवैये के लिए आभार व्यक्त किया और उन्हें उत्तराखंड आने के लिए आमंत्रित किया। शिष्टाचार भेंट के दौरान सांसद ने केंद्रीय मंत्री को पुष्प गुच्छ भेंट किया।
Related posts:
दिल्ली में आरोग्य मंथन कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड को मिले दो पुरस्कार
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने विधानसभा क्षेत्र के कार्यों की समीक्षा की
हेमवती नंदन बहुगुण विश्वविद्यालय में व्याख्यान माला और ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन
सोनप्रयाग पार्किंग में ओवर रेटिंग की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने बैठायी जांच