सांसद नरेश बंसल ने मेलाधिकारी दीपक रावत को याद कराया उनका काम, देंखे वीडियो




गगन नामदेव
राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने मेलाधिकारी दीपक रावत को फोन लगाकर उनका काम को याद कराया। सांसद नरेश बंसल ने अ्रटल बिहारी वाजपेई राज्य अतिथि गृह की व्यवस्थाओं को जल्द दुरस्त करने के निर्देश दिए। मेलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि ठेकेदार का 50 लाख का भुगतान रोक दिया गया है। जब कार्य पूरा होगा तब भुगतान किया जायेगा।


बताते चले कि सड़क सुरक्षा सप्ताह की बैठक लेने के लिए राज्य सभा सांसद सीसीआर पहुंचे। जिसके बाद वह कुछ देर के लिए राज्य अतिथि गृह पहुंच गए। लेकिन वहां पर वीआईपी कक्ष की हालत खस्ताहाल थी। जिसके बाद उन्होंने अतिथि गृह के व्यवस्थापक गिरिधर प्रसाद बहुगुणा से जानकारी ली। प्रबंधक ने अतिथि गृह की तमाम खामियों को बताना शुरू कर दिया। जिसके बाद सांसद नरेश बंसल अतिथि गृह के कार्यो का निरीक्षण करने लगे। उन्होंने मेलाधिकारी दीपक रावत को फोन लगाकर उनका कार्य याद कराया। बताया कि मेलाधिकारी ने एक सप्ताह के भीतर अतिथि गृह में व्याप्त कमियों का परीक्षण व निरीक्षण कर आख्या देने के निर्देश दिए थे। लेकिन दो सप्ताह से भी अधिक वक्त बीत गया है। ऐसे में मेलाधिकारी ने कार्यो को पूरा कराने का भरोसा दिया । निरीक्षण के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ जयपाल सिंह चौहान, रूड़की मेयर गौरव गोयल, सांसद प्रतिनिधि रोहित साहू, सुशांत पाल, लव शर्मा, लालढांग मंडल अध्यक्ष मोहित चौधरी, विनोद चैहान, नवनीत परमार आदि शामिल हुए।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *