Municipal elections: मेरठ पहुंचे अखिलेश यादव पूछा पहलवानों को लेकर चुप क्यों है बीजेपी सरकार




नवीन चौहान.
अखिलेश यादव सोमवार को मेरठ पहुंचे। यहां उन्होंने गठबंधन की मेयर प्रत्याशी सीमा प्रधान के लिए चुनाव प्रचार किया। इस दौरान करीब नौ किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला गया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश की महिला पहलवानों के लिए केंद्र व प्रदेश सरकारें चुप हैं। कहा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करना होगा।

पत्रकारों से वार्ता में कहा कि बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई। रोजगार के झूठे वादे किए जा रहे है। मेडिकल कॉलेजों की हालत खराब है। मुख्यमंत्री को स्वंय ही नहीं पता कि मेडिकल की व्यवस्था कैसे की जाती है। भाजपा सरकार ने मेरठ व अलीगढ़ को स्मार्ट सिटी बनाने का वादा किया था लेकिन, हालात उल्टे हैं। गलियों में गंदगी नाले अटे पड़े हैं। रोजाना लाखों टन कूड़ा शहर से निकलकर गंगा में डाला जा रहा है।

अखिलेश ने ये भी कहा कि भाजपा सपा को परिवारवाद वाली पार्टी बताती है लेकिन, भाजपा स्वंय आरएसएस से मिलकर परिवारवाद चला रही है। हवाई पट्टी पर भी देखा गया कि मेरी सुरक्षा में इंटेलिजेंस, एलआईयू लगाई हुई है। जिससे अखिलेश को मीडिया से दूर रखा जाए।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *