मेरठ। शोभित विश्वविद्यालय के लिटरेसी क्लब द्वारा मतदान जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत, लिटरेसी क्लब के छात्र सदस्यों ने एक रैली निकाली और समाज के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।
जागरूकता अभियान के दौरान छात्रों ने नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित किया और मतदान दिवस को केवल एक छुट्टी के रूप में नहीं मनाकर अपनी जिम्मेदारी समझकर मतदान करने की अपील की।
रैली के दौरान, छात्रों ने लोगों को मतदान में उत्पन्न होने वाली समस्याओं का समाधान कैसे करें, इस बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने यह भी बताया कि वोटिंग स्लिप के बिना भी कैसे मतदान किया जा सकता है।
इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर डॉ. जयानंद ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शोभित विश्वविद्यालय समाज हित में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि चुनाव से ठीक पहले छात्रों द्वारा निकाली गई यह महत्वपूर्ण रैली लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करेगी और उन्हें अपनी जिम्मेदारी का एहसास कराएगी।
मतदान जागरूकता कार्यक्रम की संयोजिका डॉ अनीता राठौर रही। इस कार्यक्रम में कुल सचिव डॉक्टर गणेश भारद्वाज, डॉक्टर दिव्या प्रकाश, डॉक्टर अभिषेक डबास, लिटरेसी क्लब की कोऑर्डिनेटर डॉक्टर अनीता राठौर, डॉक्टर कुलदीप कुमार, डॉ शुभम शर्मा, और अन्य प्रमुख व्यक्ति भी उपस्थित रहे।