नाटी किंग धर्मेंद्र परमार यूफा अवॉर्ड से सम्मानित, जौनसार का बढाया मान, जानिये पूरी खबर




नवीन चौहान

हरिद्वार। खाकी में संगीत की विद्या में पारंगत नाटी किंग धर्मेंद्र परमार को यूफा अवार्ड से सम्मानित किया गया है। धर्मेंद्र परमार ने जौनसारी संगीत को अपनी सुरीली आवाज में पिरोकर देश और दुनिया के लोगों तक पहुंचाया है। उनकी आवाज सुनने के बाद लोग थिरकने को मजबूर हो जाते है। यही कारण है कि उत्तराखंड के साथ-साथ भारत के दूसरे राज्यों में रहने वाले सैंकड़ों लोग धर्मेंद्र परमार के संगीत की इस कला के दीवाने है। उत्तराखंड के संस्कृति विभाग की ओर से धर्मेंद्र परमार को एक ग्रेड श्रेणी में रखा गया है। संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के चलते धर्मेंद्र परमार को यूवा अवार्ड से नवाजा गया है। उत्तराखंड फिल्म एसोसियेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भटट व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने धर्मेंद्र परमार को यूफा अवॉर्ड से सम्मानित दिया।
धर्मेंद्र परमार यूं तो मित्र पुलिस का हिस्सा हैं। वह बतौर कांस्टेबल पद पर रहकर जनता को सेवा और सुरक्षा प्रदान करते है। इसके अलावा धर्मेंद्र परमार में एक खास बात है कि वह लोक गायक के तौर पर ख्याति प्राप्त है। उनके संगीत के जौनसार के अलावा गढवाल और कुमांउ में भी लाखों दीवाने है। कई एक दशक से धर्मेंद्र परमार अपने संगीत से जौनसार की संस्कृति से देश और दुनिया को परिचित करा रहे है। धर्मेंद्र परमार की संगीत की इसी कला से प्रभापित होकर उत्तराखंड फिल्म एसोसियेशन के पदाघिकारियों ने ओएनजीसी के सामुदायिक भवन परिसर में आयोजित उत्तराखंड के तमाम कला प्रेमियों को सम्मानित किया। धर्मेंद्र परमार के अलावा 16 अन्य कलाकारों को यूफा अवॉर्ड से नवाजा गया है। इसके अलावा अभिनय के क्षेत्र में उर्वशी रौतेला को पूनम नैथानी, प्रियंका रावत, डीपी बमराडा, विनोद बछेती,हरीश मंगोली,दीपक बंगवाल, विरेंद्र राजपूत, विमल बहुगुणा,अतीक अहमद, रमेश रावत, अशोक मल्ल, राजेश यादव को भी यूफा अवॉर्ड दिया गया। यूफा का लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड स्व महेंद्र सिंह डंग के नाम की घोषणा करते हुये उनकी पत्नी रोमी डंग को दिया गया। उनको 50 हजार का चैक प्रदान किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखंड फिल्म एसोसियेशन के अध्यक्ष एसपी एफ नेगी, महासचिव राजेंद्र रावत व सहसचिव मणिकांत भारती कार्यक्रम के संयोजक बलराज नेगी समेत उत्तराखंड के गणमान्य लोग मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *