नीतीश कुमार ने सौंपा 128 विधायकों का समर्थन पत्र




Listen to this article

नवीन चौहान.
बिहार में सत्ता का उलटफेर जारी है। नीतीश कुमार ने जिस तरह से सुबह राजभवन पहुंच कर इस्तीफा और बाद में राज्यपाल को 125 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपा उससे साफ जाहिर है कि इस रणनीति पर काफी दिनों से कार्य चल रहा था। लालू प्रसाद यादव की पार्टी के समर्थन से सरकार चला रहे नीतीश कुमार खुद को असहज महसूस कर रहे थे। यही वजह है कि उन्होंने फिर से एनडीए का दामन थामा है।

सत्ता पलट के साथ ही नीतीश कुमार नवीं बार बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। उन्होंने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलकर एनडीए की सरकार बनाने दावा पेश कर दिया है। बताया जा रहा है कि कुल 128 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा गया है। आज शाम पांच बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा। इस बीच नीतीश कुमार के साथ सम्राट चौधरी को डिप्टी सीएम बनाए जाने की चर्चा है। बिहार में कुल 9 लोगों के शपथ लेने की संभावना है



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *