अब 17 मई की सुबह सात बजे तक लॉकडाउन, कोरोना क्रफ्यू से संक्रमण में आई कमी





नवीन चौहान
कोरोना क्रफ्यू से संक्रमण को फैलने से रोकने में जिला प्रशासन को कामयाबी मिली है। बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी कम हो गई है। जिसके चलते यूपी सरकार ने रविवार सुबह कोविड कर्फ्यू को बढ़ाकर 17 मई सुबह 07 बजे तक कर दिया है। अपर मुख्य सचिव, सूचना, नवनीत सहगल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि यह आंशिक कोरोना कर्फ्यू की तरह होगा। इस दौरान सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। दरअसल, पंचायत चुनाव के बाद गावों में संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। कर्फ्यू हटाने पर गांवों में संक्रमण में और तेजी आ सकती है। वहीं, 14 मई को ईद का त्यौहार है। ऐसे में, कोई खतरा न लेते हुए लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया गया है। गौरतलब है कि यूपी में 30 अप्रैल के बाद से ही आंशिक कोरोना कर्फ्यू है। इसका असर यह हुआ कि कोरोना के सक्रिय मामलों में 60 हजार की कमी आ गई है। यूपी सरकार की तर्ज पर ही उत्तराखंड सरकार भी कदम उठा सकती है। संभावना जताई जा रही है कि उत्तराखंड में भी कोरोना क्रफ्यू को जारी रखा जायेगा। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, मुख्य सचिव ओमप्रकाश तमाम जिलाधिकारियों से विचार विमर्श करने के बाद ही आदेश जारी करेंगे। जिसके बाद जिलाधिकारी अपने—अपने जनपदों में लॉकडाउन के लिए आदेश देंगे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *