हरिद्वार में कोरोना मरीजों की संख्या 387 और 11 की मृत्यु, गायब हो रहा कोरोना





गगन नामदेव
हरिद्वार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आने लगी है। लॉकडाउन का प्रभाव दिखाई देने लगा है। संक्रमण को फैलने से रोकने में प्रशासन ने सफलता पाई है। लेकिन सावधानी रखने की बेहद सख्त जरूरत है। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजेशन का पालन अनिवार्य तौर पर करना है। जिलाधिकारी सी रविशंकर की सूझबूझ से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे है। जिला प्रशासन की टीम पूरी संजीदगी के साथ कार्य कर रही है। कनटेंमेंट जोन को बढ़ाया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक हरिद्वार जनपद में 23 मई 2021 को 387 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जबकि डीसीएच चिकित्सालयों में 150 कोरोना मरीज भर्ती हैं। डीसीएचसी चिकित्सालयों में 287 मरीज भर्ती हैं। विभिन्न कोविड केयर सेंटर में 42 कोरोना मरीज भर्ती हैं। 6371 व्यक्ति होम आइसोलेशन में है। हरिद्वार जनपद में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 6850 है। जनपद में अब तक कुल पॉजीटिव मरीजों की संख्या 47375 है।
कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 92 है। आइसोलेशन से अवमुक्त मरीजों की संख्या 115 है। विभिन्न कोविड-19 चिकित्सालय से 11 व्यक्तियों की मृत्यु हुई हैं। जनपद से अब तक 1435409 व्यक्तियों के सैंपल जांच हेतु लैब गए हुए हैं। जिनमें से 1431611 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। 1376304 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव 47375 पॉजिटिव तथा 4493 व्यक्ति की रिपोर्ट आने अपेक्षित है। 10336 व्यक्तियों का कॉविड आज जांच हेतु सैंपल लिए गए। वर्तमान समय में 45 एक्टिव कंटेंटमेंट जोन है।
हरिद्वार जनपद में वर्तमान समय तक 17008 हेल्थ केयर वर्कर का कोविड-19 टीकाकरण किया गया है। 42885 फ्रंटलाइन वर्कर 206296 व्यक्तियों जो 45 वर्ष से अधिक आयु के हैं। एवं 29321 व्यक्ति जो 18 से 44 वर्ष से अधिक आयु के हैं उनका टीकाकरण किया जा चुका है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *