ऑपरेशन क्रेक डाउन: चम्पावत से 14.36 ग्राम स्मैक के साथ 3 गिरफ्तार




नवीन चौहान.
जनपद चम्पावत में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 14.36 ग्राम अवैध चरस बरामद की। बाजार में इसकी कीमत लाखों रूपये बतायी गई है।

जनपद चम्पावत में पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पीचा व अविनाश वर्मा क्षेत्राधिकारी टनकपुर के निर्देशन में चलाये जा रहे नशे के विरूद्ध ऑपरेशन क्रेक डाउन के अन्तर्गत जनपद चम्पावत के कोतवाली टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम टनकपुर द्वारा गांधी मैदान के पास से 03 अभियुक्तों के कब्जे से 14.36 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध कोतवाली टनकपुर में FIR NO-106,107,108/2021 अन्तर्गत धारा 08/18/21 NDPS Act पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों के नाम
1- अनुभव शाह पुत्र अशोक साह निवासी वार्ड नंबर 1 शारदा घाट टनकपुर हाल पता एवन होटल ब्रह्मदेव नेपाल उम्र 28 ( 4.60 ग्राम स्मैक)
2- देवेंद्र बिष्ट उर्फ हरीश पुत्र सौभान बिष्ट निवासी वार्ड नंबर 11 कटान महेंद्र नगर प्रशासन कार्यालय के पास कंचनपुर नेपाल उम्र 26 (4.86 ग्राम स्मैक )
3- पूर्णlनंद भट्ट पुत्र रमेश भट्ट उर्फ रवि निवासी वार्ड नंबर 6 महेंद्रनगर कंचनपुर नेपाल हाल मनसा देवी रोपवे मार्केट जिला हरिद्वार उम्र 30 ( 4.90 ग्राम स्मैक)

बरामदगी – 14.36ग्राम स्मैक
आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण उपरोक्त के पूर्व आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

पुलिस टीम –
01- हरपाल सिंह (Sho टनकपुर)
02- SSI सुरेन्द्र खङायत
03-SI कुंदन सिंह बोरा
04 कॉन्स्टेबल 113 गुलाम जिलानी
05 कॉन्स्टेबल 235 सुरेंद्र गिरी
06 कॉन्स्टेबल नवीन चंद



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *