उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्याथियों को किया सम्मानित




नवीन चौहान
हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी के गृहराज्य गुजरात से करीब बारह सौ किमी दूर गंगा के किनारे बसे हरिद्वार में गुजराती परिवार की रचनात्मक गतिविधियाँ देखने को मिलती है। यहाँ बसे हरिद्वार गुज्जू परिवार कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंद लोगों तक न केवल भोजन व अन्य राहत सामग्री पहुंचाई, वरन् उसे हर संभव मदद करने के लिए अपनी माटी की सुगंध छोड़ी। ऐसा माना जाता है कि जहाँ गुजराती परिवार बसता है, वहाँ वे अपने वैचारिक एकजुटता का परिचय देते है और जरूरतमंदों को हरसंभव सहयोग एवं प्रोत्साहित करने के लिए सदैव अपने हाथ आगे बढ़ाते हैं। विगत दिनों सिडकुल की एक कंपनी में कार्यरत अनेक कर्मचारियों की सेवा हरिद्वार गुज्जू परिवार ने बढ़-चढ़कर किया। उल्लेखनीय है कि हरिद्वार गुज्जू परिवार, पूर्व प्रधानमंत्री सरदार बल्लभभाई पटेल एवं वैश्विक नेता एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रेरणा लेकर सदैव जरूरतमंदों की सेवा के लिए तत्पर रहता है।
हरिद्वार गुुज्जू परिवार ने सीबीएसई के दसवीं तथा बारहवीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया। ईशा घनश्यामभाई पण्ड्या ने बारहवीं में 94 प्रतिशत अंक लाकर अपने माता पिता के साथ अपने विद्यालय का भी नाम रोशन किया। इसी तरह हरिद्वार गुज्जू परिवार के कई बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है। इसमें युग रमेशभाई देसाई, पियुस राकेश भाई, भृगु केतनभाई पटेल, प्रियांशी लक्ष्मण भाई नागेरा, ईशा घनश्यामभाई पण्ड्या, गार्गी किरण पटेल, ईवा कार्तिकभाई व्यास, भक्ति जसवंतभाई सरवैया आदि विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर हरिद्वार गुज्जू परिवार के प्रमुख राजेशभाई पाठक, नागजीभाई, रमेशभाई, दवेभाई, लहरभाई आदि इन मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। हरिद्वार गुज्जू परिवार के इन बच्चों को गुजरात सरकार के एनआरजी फाउण्डेशन ने भी अपनी शुभकामनाएँ भेजी हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *