PAC Haridwar: दूसरे दिन भी खिलाड़ियों ने जमकर किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन, ओलम्पियन ने परखा




नवीन चौहान.
हरिद्वार पीएसी में चल रही अंतर जनपदीय प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने दूसरे दिन भी अपनी प्रतिभा का जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान ओलंपियन ने भी खिलाड़ियों की प्रतिभा को परखा और उनकी हौसाल अफजाई की। 19वीं उत्तराखण्ड प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय/वाहिनी पुलिस एथलेटिक्स/खो-खो/साईकिलिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी कई खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया।

आज प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि के रूप में आदेश कुमार चौहान विधायक रानीपुर हरिद्वार एवं अशोक मेहता, अजय मलिक सभासद नगर पालिका शिवालिक नगर उपस्थित रहे। आज हुई स्पर्धाओं मे पुरूष वर्ग में पोलवाट में प्रथम स्थान जगत सिंह बिष्ट 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर, द्वितीय स्थान रवी कुमार 46वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर तथा तृतीय स्थान मनदीप सिंह 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार द्वारा प्राप्त किया गया। पुरूष वर्ग में 5000 मीटर दौड में लाल सिंह 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर, पवन सिंह धामी 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार तथा दीपक सिंह एसडीआरएफ द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।

महिला वर्ग में लम्बी कूद में सरिता रावत 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार प्रथम स्थान, म0आरक्षी भावना जनपद चम्पावत द्वितीय स्थान एवं पूजा नौटियाल जनपद हरिद्वार द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। महिला वर्ग की 5000मीटर महिला आरक्षी मन्जू गोस्वामी जनपद अल्मोडा प्रथम, महिला आरक्षी मीना गोस्वामी 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर द्वितीय एवं महिला पीसी स्वीटी रमन 31वीं वाहिनी पीएसी द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। महिलाओं की गोला फेंक स्पर्धा में प्रथम स्थान महिला आरक्षी बीना रावत 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर, द्वितीय स्थान मनदीप कौर 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर तथा तृतीय स्थान महिला आरक्षी विजेता राणा जनपद अल्मोडा द्वारा प्राप्त किया गया।

200 मीटर दौड पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान आरक्षी श्रीकान्त घीडियाल 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार, द्वितीय स्थान मोहित कापडी 46वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर एवं तृतीय स्थान आरक्षी राहुल कुमार 46वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर द्वारा प्राप्त किया गया। 20 किमी0 वाक पुरूष वर्ग में प्रथम आरक्षी अमित कुमार 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार, द्वितीय स्थान पंकज पाण्डे 46वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर तथा तृतीय स्थान अंकुल कुमार 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार द्वारा प्राप्त किया गया। 10 किमी वाक महिला वर्ग में प्रथम आरक्षी दिव्या डांगी 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर, द्वितीय स्थान रीना भट्ट एसडीआरएफ जौलीग्रान्ट देहरादून तथा तृतीय स्थान कविता कोहली 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर द्वारा प्राप्त किया गया। महिलाओं की 100 मीटर दौड में प्रथम स्थान अंजना सुयाल 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर, द्वितीय स्थान ऊषा साहनी रेलवेज हरिद्वार एवं तृतीय स्थान पुष्पा 31वीं वाहिनी पीएसी द्वारा प्राप्त किया गया।

महिलाओं की ही भाला फेंक स्पर्धा मे प्रथम स्थान महिला आरक्षी आाशा भट्ट 31वीं वाहिनी पी0ए0सी0 रूद्रपुर, द्वितीय स्थान महिला आरक्षी अनुराधा 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार एवं तृतीय स्थान महिला आरक्षी बिमला चन्द 31वीं वाहिनी पी0ए0सी0 रूद्रपुर के द्वारा प्राप्त किया गया। 1500 मीटर पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान महेन्द्र सिंह बिष्ट 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर, द्वितीय स्थान हिमांशु पाल एसडीआरएफ जौलीग्रान्ट देहरादून एवं तृतीय स्थान पवन सिंह धामी 40वीं वाहनी पीएसी हरिद्वार द्वारा प्राप्त किया गया।

महिलाओं की ट्रिपल जम्प स्पर्धा मे प्रथम स्थान महिला आरक्षी अन्जना सुयाल 31वीं वाहिनी पी0ए0सी0 रूद्रपुर, द्वितीय स्थान महिला आरक्षी सरिता रावत 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार एवं तृतीय स्थान महिला आरक्षी दिव्या 31वीं वाहिनी पी0ए0सी0 रूद्रपुर के द्वारा प्राप्त किया गया। पुरुषों की ट्रिपल जम्प स्पर्धा मे प्रथम स्थान आरक्षी सौरभ राणा आई0आर0बी0 प्रथम, द्वितीय स्थान आरक्षी अजय 46वीं वाहिनी पी0ए0सी0 रूद्रपुर एवं तृतीय स्थान आरक्षी सौरभ जेठुडी एसडीआरएफ जौलीग्रान्ट देहरादून के द्वारा प्राप्त किया गया।

पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में प्रथम स्थान आरक्षी यश जीत जनपद टिहरी गढ़वाल, द्वितीय स्थान आरक्षी अंकित बिष्ट 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार एवं तृतीय स्थान आरक्षी प्रवीण जोशी एसडीआरएफ जौलीग्रान्ट देहरादून के द्वारा प्राप्त किया गया। स्पर्धाओं के दौरान ओलंपियन निरीक्षक मनीष रावत, निरीक्षक रामप्रकाश भट्ट उत्तराखण्ड पुलिस एथलीट कोच, अंतर्राष्ट्रीय धावक उप निरीक्षक रविन्द्र रौतेला एवं नीरज कुमार शर्मा एथलेटिक्स कोच उत्तराखंड पुलिस के द्वारा लगातार सभी खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस को बारीकी से देखा और परखा जा रहा है ताकि भविष्य में राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिये अच्छे खिलाड़ियों को पहचान कर उनको तैयार किया जा सके।

आयोजन के दौरान हेमराज, निरीक्षक ललित देवडी, निरीक्षक योगेन्द्र देव, निरीक्षक दयाचन्द रजवार, अपर उप निरीक्षक मुकेश रावत, आदित्य कुमार एथैलेटिक कोच, अपर उप निरीक्षक पंकज डिमरी, अपर उप निरीक्षक विक्रम तोमर, अपर उप निरीक्षक मो0 आरीफ, अपर उप निरीक्षक सुनील तोमर, समीर, नीशू, प्रीतम बिन्दु, देवेन्द्र शर्मा, प्रेम सिंह, पीटीआई हे0का0 चन्द्रशेखर, पीटीआई हे0का0 अर्जुन सिंह, पीटीआई सतेन्द्र गिरी, पीटीआई खुशपाल सिंह एवं पीटीआई विकास राय के द्वारा तकनीकी सहायता और रेफरी का कार्य किया जा रहा है।

आज प्रतियोगिता के दौरान आयोजन सचिव प्रदीप कुमार राय सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार, सुरजीत सिंह पंवार उपसेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार, शिविरपाल राजपाल सिंह रावत, ओम प्रकाश प्रतिसार निरीक्षक आरटीसी 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार, दलनायक विरेन्द्र सिंह कठैत, कैलाश शर्मा, महिपाल सिंह बिष्ट, अनुपमा राणा, सूबेदार सैन्य सहायक विक्रम सिंह भण्डारी, वाहिनी मीडिया प्रभारी पीसी सोहन जोशी, पीसी राजपाल सिंह बिष्ट, पीसी जगदीश सिंह, धर्मवीर सिंह सूवे0 आरटीसी 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *