एसआर मेडिसिटी हॉस्पिटल में बेहद कम फीस पर मरीजों की हो रही सेवा




नवीन चौहान.
हरिद्वार के कनखल जगजीतपुर स्थित एसआर मेडिसिटी हॉस्पिटल में तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है। कैंसर और हृदय रोग के विशेषज्ञ चिकित्सों की टीम मरीजों की सेवा करने में जुटी है। वहीं हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ एसके मिश्रा बहुत ही कम फीस में बेहतर अनुभवी चिकित्सकों की टीम को जोड़कर मरीजों को तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं देने में प्रयासरत है।

डॉ. एके मिश्रा का एकमात्र उददेश्य हरिद्वार के मरीजों की सेवा करना है। इसी उददेश्य को पूरा करने के लिए वह लगातार हॉस्पिटल में अत्याधुनिक मशीनों व संसाधनों को जुटाने में लगे है। मरीजों के लिए प्रसिद्ध चिकित्सकों की टीम को जोड़ रहे है। बेहद कम खर्च में मरीजों को इलाज देने का प्रयास कर रहे है। उनके प्रयास काफी हद तक सफल होते दिखाई पड़ रहे है। यही कारण है कि मरीजों को इलाज के लिए भटकना नही पड़ रहा है। उत्तराखंड के सबसे प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अनुराग रावत ने अपना कीमती समय हरिद्वार के मरीजों के लिए दिया है।

डॉक्टरों की सुविधाएं
एसआर मेडिसिटी हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजी विभाग, न्यूरोलॉजी विभाग, हड्डी रोग विभाग, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग, न्यूरो साइकेट्री, हड्डी रोग, कैंसर रोग एवं किडनी रोग विभाग की सेवाएं दी जा रही है। एसआर मेडिसिटी हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजिस्ट डॉ अनुराग रावत हर रविवार 10 से 12 बजे प्रात: हॉस्पिटल में मरीजों को देखते है। जबकि गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉ सौरभ सिंह (हर बुधवार सायं 5 से 7 बजे), नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ विकास चंदेल (हर बुधवार प्रातः 11 से 1 बजे एवं हर रविवार प्रातः 10 से 12 बजे, न्यूरो सर्जन डॉ तेजस मिश्रा ( हर सोमवार एवम बुधवार 2 से 4 बजे दोपहर), न्यूरोसाइकैटरिस्ट डॉ पीयूष वर्मा ( हर बुधवार प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक), हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विमल (हर सुबह 9 से 10.30 बजे), एवम कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संदीप चौधरी हर सायं 5 से7 बजे तक उपलब्ध हैं।

जांच की सुविधाएं
एसआर मेडिसिटी हॉस्पिटल में ऑपरेशन, डायलिसिस, एंडोस्कोपी, कोलोनोस्कोपी, हर तरह की पैथोलॉजी की जांचें उपलब्ध हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *