मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और ग्रामीणों की ​शिकायत पर पटवारी अनुज यादव ने हटाया अतिक्रमण




नवीन चौहान.
पटवारी अनुज यादव ने ग्राम शांतरशाह में पतंजलि गेट नंबर चार के सामने से अतिक्रमण मुख्यमंत्री हेल्प लाइन और ग्रामीणों की शिकायत के बाद हटाया था। ग्रामीणों ने नाले की भूमि पर पुन: अतिक्रमण करने की शिकायत पटवारी को की थी। जिसके बाद पटवारी ने अतिक्रमणकारियों ने नाले की भूमि पर अतिक्रमण नही करने की हिदायत दी। इसके अलावा मौके पर निरीक्षण करने की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी है।
बतातें चलें कि हरिद्वार लक्सर रोड़ पर ग्राम शांतरशाह के दो युवकों ने एक पटवारी अनुज यादव पर जबरन धमकाने और खोखा नहीं लगाने के आरोप लगाए थे। जब इस संबंध में पटवारी अनुज यादव से जानकारी की गई तो उन्होंने मामले की सच्चाई को बताया। लेखपाल अनुज यादव ने बताया कि 22 नवंबर 2019 को शांतरशाह के खसरा नंबर 164 पर नाले की भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई गई थी। एसडीएम के आदेश पर तत्कालीन लेखपाल ने अपर तहसीलदार रूड़की की मौजूदगी में नाले की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया था। इसी नाले की भूमि पर एक बार फिर से अतिक्रमणकारियों ने कब्जा करने का प्रयास किया। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने की। ग्रामीणों की शिकायत पर वह मौके पर गए और अतिकमण नहीं करने की हिदायत दी गई। लेकिन अतिक्रमणकारी युवक प्रकरण में भ्रामक जानकारी देकर प्रशासन की छवि को धूूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *