up के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पितृ शोक लेकिन सबसे पहले राजधर्म




नवीन चौहान
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पितृ शोक में होने के बाबजूद अपनी पहली प्राथमिकता में राजधर्म का पालन कर रहे है। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे है। लॉ​क डाउन का अक्षरश:पालन हो इसकी कवायद में जुटे है। एक सच्चे संत योगी आदित्यनाथ ने दुख के इन क्षणों में जनता के साथ खड़े दिखाई दिए। इसके अलावा अपने पिता के दाह संस्कार में केंद्र सरकार के द्वारा जारी की गई एडवायजरी का पालन करने की सलाह ​परिवार के लोगों को दी तथा मां को एक मार्मिक पत्र लिखकर दुख व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का सोमवार की सुबह करीब 10 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। जब उनके पिता के निधन की खबर मिली तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर कोर टीम के साथ बैठक करते रहे। सभी अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे कि कोटा से उत्तर प्रदेश लौटे सभी बच्चों का का होम क्वारंटाइन कराना सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही सभी बच्चों के मोबाइल में आरोग्य सेतु डाउनलोड कराने के बाद उनको घर भेजा जाए। इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ को सूचना मिली कि उनके पिता आनंद सिंह बिष्ट की तबीयत अत्यंत गंभीर है। सीएम योगी आदित्यनाथ को पिता के निधन की जानकारी मिली तो उस दौरान वो टीम 11 की बैठक ले रहे थे। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद सीएम की आंखें कुछ देर के लिए नम हो गई। इसके बावजूद अधिकारियों के साथ सीएम की होनी वाली बैठक जारी रही। सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ से गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस के लिए रवाना हो गए। एक संत महापुरूष योगी आदित्यनाथ के लिए पिता से बढ़कर देश की जनता है। फिलहाल हरिद्वार के खड़खड़ी में आनंद सिंह बिष्ट के दाह संस्कार को लेकर तैयारियों की जा रही है। प्रशासनिक अधिकारियों की टीम दाह संस्कार को लेकर व्यवस्था बनाने में जुटी है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *