पैसे न लौटने पर ट्रक चोरी का बनाया था प्लान, चोरों को पुलिस ने दबोचा




सोनी चौहान
उत्तराखण्ड पुसिल ने ट्रक चोरो को दबोच लिया है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित के द्वारा पैसे वापस न करने पर आरोपियों ने वादी का ट्रक चुराया था। पीड़ित के साथ आरोपियों की पुरानी रजिश चल रही थी।
एसएसपी व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एव श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय रुद्रपुर के निकट पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष पन्तनगर के नेतृत्व में चौकी सिडकुल थाना पन्तनगर में पंजीकृत अपराध संख्या- 24/2020 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात से सम्बन्धित चोरी हुए ट्रक न0 RJ 11GA-1868 की बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए चौकी सिडकुल अन्तर्गत पुलिस टीम का गठन किया गया गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल क्षेत्र के आसपास के सीसी कैमरे देखे गये व सुरागरसी पतारसी करते हुए अभियुक्त दिलबाग सिंह उर्फ फौजी पुत्र रूड सिंह निवासी रम्पुरा थाना खजुरिया जिला रामपुर यूपी, बलजीत सिंह पुत्र रजवन्त सिंह निवासी अलीपुर माजरा थाना भौंत जिला रामपुर यूपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त में चोरी किया गया ट्रक बरामद किया गया। पुलिस द्वारा पुछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि उनकी वादी गुरमीत सिह पुत्र श्रई अजीत सिंह से रुपयो का लेन देन था।वादी उन्हे वह पैसे नही लौटा रहा था। जिस कारण अभियुक्तो ने वादी के ट्रको को चोरी करने की योजना बनाई गयी। वादी के ट्रक को चोरी करने के लिये कई बार योजनाये बनाई।


2 फरवरी 2020 को जब वादी का ट्रक डैफी कम्पनी के बाहर सिडकुल पन्तनगर में खड़ा था। ट्रक पर कोई मौजूद नही था तो मौका देखकर उक्त ट्रक को अभियुक्तो द्वारा चोरी कर लिया गया। रमाकान्त जो लहरपुर सीतापुर निवासी है से ट्रक को 01 लाख 80 हजार रुपये में बेचने की फोन पर बातचीत की रामाकान्त ने ही ट्रक को लहरपुर मंगवाया था। रमाकान्त ने ट्रक की पहचान छिपाने के लिये ट्रक पर नया पेन्ट करवाया लिया। अभियुक्तगणों को माननीय न्यायलय में पेश किया जायेगा।

नाम पता अभियुक्त
दिलबागसिंह उर्फ फौजी पुत्र रूडसिंह निवासी रम्पुरा थाना खजुरियाजिला रामपुर यूपी, बलजीत सिंह पुत्र रजवन्त सिंह निवासी अलीपुर माजरा थाना भौंतजिला रामपुर यूपी।

बरामद माल
मुकदमा उपरोक्त में चोरी किया गया ट्रक न0 RJ 11GA-1868

गिरफ्तार करने वाले टीम .
उपनिरीक्षक अशोक कुमार, उप​निरीक्षक अनिल उपाध्याय, उप​निरीक्षक राजेन्द्र कुमार, आनन्द सिंह मेहरा, किशोर फर्त्याल, कैलाश सिह मनराल, सुनील कुमार, चन्द्रशेखर जोशी, मनोज जोशी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *