नवीन चौहान.
उत्तराखंड के रुद्रपुर में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान जनसभा में उमड़ी भीड़ को देखकर पीएम गदगद हो गए। जनसभा के दौरान मंच पर पीएम मोदी उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के कंधे पर हाथ रखकर बात करते भी नजर आए।
पीएम मोदी के इस फोटो के सामने आने के बाद राजनीति के गलियारे में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है। कुछ लोगों का कहना है कि उत्तराखंड में जिस तरह से तेजी से कार्य हो रहे हैं उससे पीएम मोदी खुश है, इसलिए वह मंच पर सीएम से बात करते नजर आते हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों का कहना है कि मोदी जी जब भी उत्तराखंड आते हैं और इस तरह के फोटो सामने आते हैं तो उससे यही अंदाजा लगाया जाता है कि पीएम शायद यही कहते हैं अभी और मेहनत की जरूरत है।
फोटो को लेकर भले ही तरह तरह की चर्चाएं होती हो लेकिन सच यही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में धामी सरकार के कामकाज को लेकर खुश है। जनसभा में भी भीड़ को देखकर उन्होंने कहा कि यह तय नहीं हो पा रहा कि यह प्रचार सभा या विजय रैली। जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी जमकर प्रहार किया।