नवीन चौहान.
सिलक्यारा टनल में फंसे सभी मजदूरों के सुरक्षित बाहर निकल जाने के बाद आज पीएम नरेंद्र मोदी ने उनसे फोन पर बात की। इससे पहले पीएम मोदी अंदर फंसे मजदूरों के बारे में सीएम पुष्कर सिंह धामी से बात कर जानकारी लेते थे।
आज जब उन्होंने टनल में फंसे मजदूरों से बात की तो उन्होंने सभी श्रमिकों के हौसले की दाद देते हुए कहा कि जिस तरह से संकट की घड़ी में तुम लोगों ने धैर्य बनाए रखा वह बहुत बड़ी बात है। इस दौरान अंदर फंसे श्रमिक गब्बर सिंह नेगी ने जब पीएम से फोन पर बात की तो पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि गब्बर सिंह तुम्हे तो मैं विशेष बधाई देता हूं। मैं जब मुख्यमंत्री से तुम लोगों के बारे में जानकारी लेता था तो वह बताते थे कि गब्बर सिंह सभी मजदूरों का हौसला बढ़ा रहे हैं और वहीं अंदर की जानकारी दे रहे हैं।
इसके अलावा उन्होंने टनल के अंदर किये जा रहे योगा को लेकर भी पूछा। तब उन्होंने बताया कि वह कैसे रोज सुबह के समय वॉक और योगा करते थे। टनल करीब ढाई किलोमीटर लंबी थी। सभी मजदूर इस टनल में वॉक करते थे।