नवीन चौहान.
देहरादून के पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने चार उप निरीक्षकों के स्थानांतरण किए हैं। इनमें तीन चौकी प्रभारी भी शामिल हैं।
चौकी प्रभारी जोगीवाला थाना नेहरू कालोनी पंकज तिवारी को चौकी प्रभारी सर्किट हाउस थाना कैंट बनाया गया है। सर्किट हाउस चौकी प्रभारी मंयक त्यागी को कोतवाली ऋषिकेश भेजा गया है।
चौकी प्रभारी फव्वारा चौक थाना नेहरू कालोनी बलबीर डोभाल को चौकी प्रभारी जोगीवाला थाना नेहरू कालोनी बनाया गया है। कोतवाली पटेलनगर में तैनात उप निरीक्षक विकक्षित पंवार को चौकी प्रभारी फव्वारा चौक थाना नेहरू कालोनी बताया गया है।
देखें सूची:—
- दूसरी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट
- सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने AIIMS पहुंचकर जाना दुर्घटना में घायल मरीजों का हाल
- रूड़की आ रहे ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर की गोली मारकर हत्या
- संतों की धींगामुश्ती से सनातन की फजीहत, मारपीट गुत्मगुत्था के बाद समझौता
- Uttarakhand foundation day: साढ़े तीन लाख दीपों से जगमगाएंगे गंगा घाट, 500 ड्रोन से होगा भव्य शो