पुलिस कप्तान ने 3 चौकी प्रभारी समेत 4 उपनिरीक्षकों के किये तबादले




Listen to this article

नवीन चौहान.
देहरादून के पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने चार उप निरीक्षकों के स्थानांतरण किए हैं। इनमें तीन चौकी प्रभारी भी शामिल हैं।

चौकी प्रभारी जोगीवाला थाना नेहरू कालोनी पंकज तिवारी को चौकी प्रभारी सर्किट हाउस थाना कैंट बनाया गया है। सर्किट हाउस चौकी प्रभारी मंयक त्यागी को कोतवाली ऋषिकेश भेजा गया है।

चौकी प्रभारी फव्वारा चौक थाना नेहरू कालोनी बलबीर डोभाल को चौकी प्रभारी जोगीवाला थाना नेहरू कालोनी बनाया गया है। कोतवाली पटेलनगर में तैनात उप निरीक्षक विकक्षित पंवार को चौकी प्रभारी फव्वारा चौक थाना नेहरू कालोनी बताया गया है।

देखें सूची:—