हरिद्वार में पुलिस की सख्ती, लॉक डाउन में घर से बाहर निकले तो मुकदमा





नवीन चौहान
हरिद्वार पुलिस ने लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। पुलिस नाकेबंदी कर चेेकिंग कर रही है। अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है। सिंहद्वार, चंद्राचार्य चौक, कनखल, देशरक्षक, ज्वालापुर, शिवालिक नगर समेत नगर के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात है।


जिलाधिकारी सी रविशंकर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए संजीदगी से कार्य कर रहे है। इसी के चलते हरिद्वार जनपद में लॉकडाउन लगाया गया है। हरिद्वार की बात करें तो जनता लॉकडाउन में घरों से बाहर घूमती दिखाई पड़ रही है। ऐसे में एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने जनपद पुलिस को सख्त चेकिंग करने के निर्देश दिए। ता​कि जनता को घरों में सुरक्षित रखा जा सके। एसएसपी के आदेशों का अनुपालन करते हुए पुलिस सड़कों पर मुस्तैद है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *