यातायात के नियमों का पालन करे जनता, ताकि जीवन रहे सुरक्षित, टिप्स देने को पुलिस ने निकाली रैली




नवीन चौहान
सड़क सुरक्षा महीने का शुभारंभ करते हुए हरिद्वार पुलिस ने नियमों को समझाते हुए बाइक रैली निकाली। उन्होंने सड़क सुरक्षा माह को सफल बनाने हेतु विकास भवन रोशनाबाद से ऋषिकुल तक एक रैली निकाली गई। जिसमें यातायात पुलिस से 02 इन्टरसेप्टर वाहन, 08 दोपहिया वाहन, सीपीयू हरिद्वार से 01 जम्बो वाहन तथा 08 दोपहिया वाहन के साथ ही थाना सिडकुल, रानीपुर व कनखल के चेतक मोबाईल थाना मोबाईल सम्मिलित रहे।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 18 जनवरी से 17 फरवरी 2021 तक सड़क सुरक्षा माह के आयोजन के दृष्टिगत हरिद्वार पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस के निर्देशन में सड़क सुरक्षा रैली का शुभारम्भ किया गया। रैली में कोविड-19 के नियमों की शर्तों का पूर्णतः पालन किया गया। रैली में नगर पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी सदर पूर्णिमा गर्ग, क्षेत्राधिकारी यातायात बिजेन्द्र दत्त डोभाल, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी हरिद्वार, निरीक्षक यातायात प्रथम बिपेन्द्र सिंह, निरीक्षक यातायात द्वितीय हितेश कुमार, प्रभारी सीपीयू हरिद्वार रविकान्त सेमवाल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर, थानाध्यक्ष कनखल तथा थानाध्यक्ष सिडकुल उपस्थित रहे। सड़क सुरक्षा माह को सफल बनाने हेतु विकास भवन रोशनाबाद से ऋषिकुल तक एक रैली निकाली गई। जिसमें यातायात पुलिस से 02 इन्टरसेप्टर वाहन, 08 दोपहिया वाहन, सीपीयू हरिद्वार से 01 जम्बो वाहन तथा 08 दोपहिया वाहन के साथ ही थाना सिडकुल, रानीपुर व कनखल के चेतक मोबाईल थाना मोबाईल सम्मिलित रहे।

सड़क सुरक्षा के तहत बाइक रैली निकालते हुए पुलिस कर्मी

रैली के दौरान आमजन को सड़क दुर्घटनाओं से बचाव तथा यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए दुपहिया वाहनों में दोनो सवार द्वारा हेलमेट का प्रयोग करना, दुपहिया वाहन में तीन सवारी न बैठाना, चार पहिया वाहन में सीट बैल्ट पहनना, सीट बैल्ट सही तरीके से बांधना, वाहन चालकों द्वारा वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करना, रैश ड्राईविंग न करना, शराब पीकर वाहन न चलाना, ओवरलोड वाहन न चलाना, वाहन में क्षमता से अधिक सवारी न बैठाना, रेड लाईट जम्प न करना, ओवरस्पीड में वाहन न चलाना के सम्बन्ध में पोस्टर, पैम्पलेट तथा लाउड हैलर के माध्यम से व्याख्यान कर ट्रैफिक नियमों की जानकारी प्रदान की गई।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *