लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने दिया धरना




हरिद्वार। लोक निर्माण विभाग दैनिक कार्य प्रभारित कर्मचारी यूनियन फील्ड कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर कार्यालय पर मांगों को लेकर धरना दिया। कर्मचारियों का कहना है कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को एक वर्ष का समय बीत गया है लेकिन पेंशन भुगतान नहीं किया गया। भविष्य निधि लेखा पर्ची वित्तीय वर्ष 2015-16 नहीं दी गई है। सातवें आयोग के द्वारा कर्मचारियों की फिक्ससेशन आदि का कोई पत्र नहीं दिया गया। सातवां वेतन आयोग लगने के बाद भी रिवाईजेशन पेश्ांन तथा 16 वर्ष पूर्ण होने पर ग्रेड पे किया जाना था वह भी नहीं किया गया। इस अवसर पर धरने को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शिव कुमार प्रजापति ने कहा कि उपरोक्त समस्याओं को जल्द से जल्द हल किया जाये। रिटायर्ड कर्मचारियों को जल्द से जल्द पेंशन का भुगतान किया जाये। राकेश कुमार जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि जिन कर्मचारियों की पेंशन आज तक तैयार नहीं हो पाई है। कर्मचारियों का तीन साल से टीडीएस काटा जा रहा है फार्म-16 निर्गत नहीं किया गया। संघ के संरक्षक नरेश कुमार ने कहा कि कर्मचारियों को वर्दी जूता नहीं दिया जा रहा है। कई अनियमिततायें कर्मचारियों के समक्ष आ रही हैं। ठेकेदारों का भुगतान कर दिया गया है लेकिन वर्दी के बिल के भुगतान आज तक नहीं हो पाये। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की अनदेखी किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं की जायेगी सम्बन्धित अधिकारियों को विभिन्न मांगों से अवगत कराने के पश्चात भी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है कर्मचारियों की मांगें जल्द से जल्द पूरी की जाये। धरने पर संघ के पदाधिकारियों द्वारा अधिकारियों की घोर निन्दा की गई अब तक संघ प्रतिनिधि से कोई भी अधिकारी वार्ता नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर मांगें नहीं पूरी की गई तो धरने को उग्र आंदोलन को बदलते हुए देर नहीं लगेगी। कर्मचारियों ने जोरदार नारेबाजी कर नाराजगी जताई। धरने पर बैठे कर्मचारियों में नरेश कुमार, हीरालाल, दलीप कुमार, मदनलाल, यशपाल सिंह, जगदीश, मनोज कुमार, रविन्द्र कुमार, बाला देवी, शिव कुमार बलजीत, रमेश, सजीत कुमार, विकास, जयपाल, अमित कुमार, बलराम, प्रताप सिंह, विरेन्द्र आदि उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *