लालबत्ती हटाए जाने की फैसले पर जाताया आभार




हरिद्वार। केंद्र सरकार द्वारा लाल बत्ती हटाने के फैसले का समर्थन करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने ललता रौ पुल के पास मिठाई बांटकर खुशी जताई। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि लालबत्ती हटाने के ऐतिहासिक निर्णय से देश के लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूती मिलेगी। केंद्र सरकार का यह फैसला वीआईपी कल्चर को समाप्त कर आम आदमी के मान सम्मान को बढाने का कार्य करेगा। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि लोकतंत्र में आम आदमी के वोट से सरकार बनती व बिगडती है। आम आदमी चुने गए व्यक्ति को पृथक रूप से वीआईपी संस्कृति की सुविधा देने से देश के नागरिकों में से हीननता का भाव उत्पन्न होता है। प्रधानमंत्री के निर्णय से निश्चित रूप से देश में समानता का वातावरण उत्पन्न होगा। यह फैसला देश को मजबूती प्रदान करेगा। मंडल महामंत्री विनीत जौली व दीपकनाथ गोस्वामी ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि आम देशवासियों को इस फैसले से राहत तो मिलेगी ही साथ ही वीआईपी कल्चर से भी मुक्ति मिल सकेगी। केंद्रीय मंत्रियों द्वारा इस फैसले का स्वागत करते हुए फैसले की तारीख 1 मई से ही अपने वाहनों से लाल बत्ती उतारने की पहल युवाओं को एक साकारात्म संदेश देगी। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश हित में कारगर फेसले लेने में सक्षम हैं। आज पूरे शिव में भारत एक महाशक्ति के रूप में उभर रहा है। युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष विदित शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी युवाओं क आदर्श हैं उन्होंने राजनीति को नए आयाम देते हुए राष्ट्र के प्रति समर्पण का प्रतीक बना दिया। उनका यह फैसला देश हित में ऐतिहासिक साबित होगा। उन्हेांने कहा कि अन्य दलों को भी उनके निर्णय से सीख लेने की आवश्यकता है। युवा नेता दिपांशु विद्यार्थी व गौरव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश का चहुंमुखी विकास करने में त्वरित व कठोर फैसले लेकर भाजपा के लिए एक मिसाल कायम कर रहे हैं। उन्हेांने कहा कि भाजपा की रीति नीतियों को जनजन तक पहुंचाने में प्रत्येक कार्यकर्ता को जुटना होगा। महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष गोमती मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने नारी शक्ति को सम्मान व सुरक्षा देने का कार्य किया उनका निर्णय देशहित में रहता है। नरेन्द्र मोदी क लिए देशहित ही सबसे उपर है। खुशी जाहिर करने वालों में सुमित, गौरव, दीपक शर्मा, गौरव सचदेवा, अनिल शर्मा, विदेश चैहान, अर्चित चैहान, जीतसिंह, विशाल गोस्वामी, सचिन कुमार, शिवम ठाकुर, संजय शर्मा, रोहित, रंजना, अंजू, दीपक, पूनम, फूल सिंह, पूनम मखीजा, अमित शर्मा, विक्की, सचिन डबराल, चंचल, गुलशन भसीन, संदीप, अनुपम, राजू वधावन सहित सैंकडों कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *