केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने हरिद्वार को दिए 40 करोड़ 75 लाख




नवीन चौहान
केबिनेट मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने जिला योजना की बैठक में जिला योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 40 करोड़ 75 लाख का परिव्यय अनुमोदित किया है। सामान्य मद में 3206.00 लाख रूपये, अनुसूचित जाति हेतु 849.00 लाख रूपये एवं अनुसूचित जनजाति हेतु 20.00 लाख की धनराशि शासन द्वारा अनुमोदित की गयी हैं। गत वर्ष की तुलना में अनुमोदित परिव्यय से 10 प्रतिशत अधिक राशि है। वर्ष 2019-20 में जिला योजना के लिए स्वीकृत परिव्यय रुपये 40 करोड़ 75 लाख के सापेक्ष रूपये 1152.23 लाख निर्माण कार्यों के चालू दायित्वों की पूर्ति हेतु एवं रूपये 1523.81 लाख वचनबद्ध मदों की पूर्ति हेतु तथा रूपये 1397.96 लाख नये कार्यों हेतु प्रस्तावित किये गये हैं। जिनकी कुल अनुमानित लागत रूपये 1746.29 लाख है।
मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार विनीत तोमर ने बताया कि भारत सरकार नीति आयोग के पैरामीटर्स के अनुसार निर्धारित इंडिकेटर्स की पूर्ति एवं जनपद की आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के लोनिवि, पेयजल निगम, जल संस्थान, राजकीय सिंचाई (नहर), ग्राम्य विकास, कृषि, उद्यान, मत्स्य, अर्थ एवं संख्या, युवा कल्याण, सूचना एवं सेवायोजन विभाग, पशुपालन विभाग, दुग्ध विभाग, खादी ग्रामोद्योग, पर्यटन, प्राविधिक शिक्षा के लिए गत वर्ष तुलना में इस वर्ष 2019-20 में अतिरिक्त धनराशि प्रस्तावित की गयी है।
जनपद के लिए इस वर्ष रूपये 1397.96 लाख की नई योजनाएं प्रस्तावित की गयी हैं। लोनिवि के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 में कुल धनराशि रूपये 1454.00 लाख प्रस्तावित की गयी है, जिनमें ग्रामीण सड़क एवं सीसी रोड़ आदि प्रस्तावित है। वहीं पेयजल विभाग के अन्तर्गत हैण्डपम्पों के अधिष्ठापन एवं मरम्मत हेतु रुपये 324.50 लाख प्रस्तावित किये गये हैं। जल संस्थान द्वारा रूपये 170.00 लाख की धनराशि प्रस्तावित की गयी है, जिसमें पेयजल योजनाओं की मरम्मत का कार्य किया जाएगा।
राजकीय सिंचाई विभाग के अन्तर्गत इस वर्ष कुल रूपये 391.73 लाख की धनराशि प्रस्तावित की गयी है, जिससे बाढ़ सुरक्षा के कार्य किये जाएंगे। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा कुल रूपये 70.00 लाख की धनराशि प्रस्तावित की गयी है, धनराशि से विकास भवन विस्तारीकरण के कार्य किये जाएंगे। पर्यटन विभाग को कुल 13.00 लाख की धनराशि प्रस्तावित की गयी है, जिससे राज्य स्तर के पर्यटन स्थलों के सौंदर्यीकरण के अंतर्गत पिरान कलियर पीपल चैक बस अड्डे पर एक यात्री शैड/विश्रामालय का निर्माण प्रस्तावित है। गन्ना विकास विभाग के अन्तर्गत ग्रामीण सड़कों के निर्माण हेतु कुल 48.00 लाख रूपये की योजनाएं प्रस्तावित की गयी हैं, जिसमें जिला योजना अंश 36.00 लाख रूपये है, जिसके सापेक्ष वर्ष 2019-20 हेतु इस मद में 12.00 लाख की धनराशि प्रस्तावित की गयी है तथा 12.00 लाख रूपये गन्ना विकास परिषद से दिये जाएंगे।
बैठक में जिला पंचायत सदस्यों द्वारा गन्ना किसानों को सहकारिता विभाग द्वारा समय से यूरिया खाद न मिलने तथा यूरिया के लिए किसानों में मारामारी की स्थिति से अवगत कराया। इस पर प्रभारी मंत्री ने गन्ना विभाग तथा सहकारिता विभाग के अधिकारियों से कारण पूछा, जिसका विभागों के प्रतिनिधि संतोषजनक कारण नहीं बता पाए। जिला गन्ना विकास अधिकारी तथा ए.आर. काॅपरेटिव दोनों के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी हरिद्वार दीपक रावत ने दोनों अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि की संस्तुति की। प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने जिलाधिकारी हरिद्वार दीपक रावत को आगामी कुंभ 2021 हेतु कुंभ मेलाधिकारी बनाए जाने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगामी कुंभ 2021 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी को अपनी जिम्मेदारी से कार्य करना होगा।
बैठक में विधायक हरिद्वार ग्रामीण स्वामी यतीश्वरानंद, लक्सर विधायक संजय गुप्ता, भगवानपुर विधायक श्रीमती ममता राकेश, ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती सविता चौधरी, मेयर हरिद्वार श्रीमती अनीता शर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा जयपाल सिंह चौहान, समस्त जिला योजना समिति सदस्य, अर्थ एवं संख्याधिकारी पूरण सिंह तोमर, डीडीओ पुष्पेन्द्र सिंह चौहान सहित जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *