किट्टी किंग सविंदर ने रटे रटाये गोल मोल जबाव देकर पुलिस को छकाया




हरिद्वार। किट्टी किंग सविंदर से पुलिस कोई खास राज उगलवा लेने में कामयाब नहीं हो पाई है। सविंदर ने जनता से वसूला करोड़ों रुपया कहां ठिकाने लगाया है इस पर सस्पेंस बरकरार है। हालांकि जीआईजी माल और कुछ प्रॉपर्टी में निवेश करने की बात जरूर सामने आई है। लेकिन वो रकम इतनी नहीं है कि जनता को कुछ राहत मिल सके। पुलिस ने सविंदर की दो दिन की रिमांड कोर्ट से मंजूर कराई थी। अभी पुलिस के पास आज का समय है उससे राज उगलवाने के लिए।
जीआईजी मार्ट में सविंदर और उसकी पत्नी गुरमीत कौर उर्फ निशी किट्टी चलाने का अवैध धंधा करती थी। इन दोनों पति पत्नी ने हरिद्वार के हजारों लोगों के करोड़ों की रकम एकत्रित कर ली। जब रकम करोड़ों में पहुंच गई तो एकाएक सविंदर लापता हो गया। जबकि सविंदर की पत्नी को जनता की शिकायत पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया। मामला हाईप्रोफाइल हुआ तो मुकदमा दर्ज कर गरमीत कौर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जबकि सविंदर रहस्यमयी तरीके से कोर्ट में सरेंडर करने में कामयाब रहा। पुलिस ने कोर्ट से आरोपी सविंदर की दो दिन की रिमांड मंजूर करा ली। रिमांड पर की गई पूछताछ में सविंदर ने पुलिस को कई कहानियां सुनाई। सविंदर ने बताया कि उसका पैंसा जीआईजी मार्ट में लगाया है। कारोबार में घाटा हो गया। कुछ पैसा डूब गया। सविंदर की तमाम कहानियों पर पुलिस को कोई यकीन नहीं हुआ। लेकिन पुलिस के सवालों पर सविंदर रटे रटाये गोल मोल जबाव देता रहा। पुलिस के सवालों के जबाव अभी भी अधूरे है। पुलिस को ये नहीं पता चल पाया कि उसने पैंसा कहां ठिकाने लगाया है। एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि सविंदर ने रहस्यमयी तरीकों से सवालों को टाला है। पैसा कहां पर है ये वो बताने को तैयार नहीं है। पुलिस की पूछताछ जारी है। अभी 24 घंटे का वक्त है हो सकता कि कुछ जानकारी हासिल हो जाये।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *