डेरा सच्चा सौदा: गुफा से साध्वी हॉस्टल तक मिली दो खुफिया सुरंग




हरियाणा: सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय की सघन तलाशी के दूसरे दिन शनिवार को सुरक्षा एजेंसियों को गुरमीत राम रहीम की गुफा से साध्वी हॉस्टल तक जाने वाली दो सुरंग मिली। इसके अलावा डेरा परिसर की तलाशी के दौरान पटाखे बनाने का एक अवैध कारखाना और रसायन भी मिले।
तलाशी अभियान के पहले दिन गुरमीत सिंह की उस कथित गुफा की फारेंसिक जांच भी की गई जिसका इस्तेमाल वह कथित तौर पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने के लिए करता था। डेरा से बिना रजिस्टर्ड लग्जरी कार और कुछ प्रतिबंधित नोट भी बरामद किए गए। करीब 12 घंटे चले इस अभियान के दौरान कुछ कमरों को सील भी किया गया और वहां से हार्ड डिस्क ड्राइव और बिना लेबल की कुछ दवाएं भी बरामद की गईं।
इस तलाशी अभियान की पूरी प्रक्रिया को सेवानिवृत्त जिला और सेशंस जज एकेएस पवार की निगरानी में चलाया गया और इस प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई। पवार को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने मंगलवार को इस कार्य के लिए ‘कोर्ट कमिश्नर’ नियुक्त किया था ।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *