परीक्षा तिथी में संसोधन देखकर समय से परीक्षा केन्द्र में पहुंचे, डॉ बत्रा




एचएनबी गढ़वाल की सेमेस्टर की मुख्य/बैक पेपर परीक्षा 5 दिसम्बर, 2019 से प्रारम्भ

सोनी चौहान

एस.एम.जे.एन. काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय, श्रीनगर की स्नातक प्रथम, तृतीय व पंचम तथा स्नातकोत्तर प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की मुख्य/बैक पेपर परीक्षा दिनांक 05 दिसम्बर, 2019 से प्रारम्भ हो चुकी हैं। परीक्षा तीन पालियों में आयेाजित की जा रही हैं जिसमें प्रथम पाली प्रातः 08ः00 से 10ः00 बजे, द्वितीय पाली प्रातः 11ः00 से दोपहर 01ः00 बजे तक तथा तृतीय पाली दोपहर 02ः00 बजे से 04ः00 बजे तक सम्पन्न होगी। डाॅ. बत्रा ने बताया कि 06 दिसम्बर, 2019 को आज महाविद्यालय में तीनों पालियों में परीक्षा सम्पन्न हुई, प्रथम पाली में एम.ए. तृतीय सेम अर्थशास्त्र, द्वितीय पाली में बी.ए. तृतीय सेम हिन्दी व तृतीय पाली में एम.काॅम. प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की गयी, समस्त परीक्षाओं में लगभग 165 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। परीक्षा को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने में डाॅ. मन मोहन गुप्ता, डाॅ. नरेश कुमार गर्ग, डाॅ. सरस्वती पाठक, डाॅ. तेजवीर सिंह तोमर, डाॅ. जगदीश चन्द्र आर्य, डाॅ. नलिनी जैन, विनय थपलियाल व डाॅ. सुषमा नयाल का महत्वूपर्ण योगदान रहा।
डाॅ बत्रा ने बताया कि 07 दिसम्बर, 2019 को होने वाली परीक्षाओं में प्रथम पाली में बी.काॅम. पंचम सेम, बीएससी पंचम सेम भौतिक विज्ञान व जन्तु विज्ञान तथा बीए पंचम सेम समाजशास्त्र की परीक्षा, द्वितीय पाली में बीकाॅम प्रथम सेम और बीए प्रथम सेम राजनीति विज्ञान तथा तृतीय पाली में एमए प्रथम सेम अर्थशास्त्र, अग्रेजी, हिन्दी, राजनीति विज्ञान व समाजशास्त्र की परीक्षा आयोजित की जायेंगी जिसमें लगभग 910 परीक्षार्थी अपनी-अपनी परीक्षा देंगे।
डाॅ बत्रा परीक्षा ने सभी परीक्षार्थियों को आह्वान किया कि विश्वविद्यालय द्वारा संशोधित परीक्षा कार्यक्रम ध्यानपूर्वक पढ़कर ही अपनी-अपनी परीक्षा में समय से उपस्थित हों।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *