Ssp डॉ. मंजुनाथ टीसी की टीम ने पकड़ी 1 करोड़ 82 लाख रूपये कीमत की ड्रग




नवीन चौहान.
उधम सिंह नगर पुलिस ने एसएसपी डॉ मंजुनाथ टीसी के निर्देशन में पार्टी ड्रग (CRYSTAL METH) की बड़ी खेप पकड़ी है। बरामद ड्रग की कीमत 1 करोड़ 82 लाख रूपये आंकी गई है। एसएसपी के आदेशानुसार जनपद में नशे के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी। पुलिस ने पुलभट्टा क्षेत्र में 365 ग्राम MDMA (Methylenedioxymethamphetamine) ड्रग्स क्रिस्टल मेथ के साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार किये हैं।

वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड को नशा मुक्त बनाये जाने के तहत पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड के निर्देश के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व पुलिस अधीक्षक अपराध, क्षेत्राधिकारी सितारगंज के निर्देशन में थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 03-01-2024 को देर रात्रि सघन चैकिग के दौरान शंकर फार्म कट के पास मोटरसाइकिल अपाचे UK06AP7498 में 1. दीपक गायन पुत्र ज्ञानेन्द्र गायन उम्र 39 वर्ष निवासी शिवनगर थाना ट्रांजिट कैम्प जिला उधम सिंह नगर, 2. समल मंडल पुत्र उपेन मंडल उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम भरतपुर थाना न्यूरिया जिला पीलीभीत उ0प्र0, 3. सुनील पुत्र भोलाराम उम्र 38 वर्ष निवासी मोहल्ला तिलहर थाना तिलहर जिला शाहजहाँपुर उ0प्र0 हाल निवासी किरायेदार मोहन बिष्ट निवासी दानपुर थाना रुद्रपुर उधम सिंह नगर को मय 365 ग्राम MDMA ड्रग्स क्रिस्टल मेथ सहित गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में तीनों अभि0गणों ने बताया कि दीपक गायन थाना रूद्रपुर से गांजा बरामदगी के मामले में जेल में बन्द था तथा थाना रूद्रपुर से ही चोरी के मामले में जेल में बन्द था। सुनील पुत्र भोलाराम थाना गदरपुर से धारा 307 भा0द0वि0 के मामले में बन्द था। जहाँ तीनों की मुलाकात एमडी एमए ड्रग्स के मामले में रूद्रपुर थाने से जेल आये शुभांकर विश्वास पुत्र सुभाष विश्वास निवासी पिपलिया न0-1 गदरपुर व खोकन गोलदार पुत्र घोलू गोलदार निवासी कुलतला थाना हावडा जिला उत्तर 24 परगना कोलकत्ता पश्चिम बंगाल हाल किरायेदार शुभांकर विश्वास का घर गदरपुर के साथ हुयी। खोकन गोलदार झाड फूंक का काम करता था जो अंडमान निकोबार से 3 किलो एमडीएमए ड्रग्स लाया था जिसमें से 01 किलो उसने दिल्ली में किसी व्यक्ति को बेच दी थी तथा 02 किलो एमडीएमए बिकवाने के लिए उसने शुभांकर विश्वास से सम्पर्क किया था।

वह 2 किलो एमडीएमए लेकर शुभांकर के घर किराये में अपने साथी विश्वजीत मजूमदार के साथ रहने लगा शुभांकर खोकन और विश्वजीत को एक किलो ड्रग्स के साथ 25 जनवरी 2022 को एसओजी ने पकड लिया था और 01 किलो एमडीएमए ड्रग्स उन्हीं के पास बच गया था। बाद में अंडमान निकोबार में खोकन गोलदार का 01 वीडियो उक्त ड्रग्स के सन्दर्भ में वायरल हो गया था जिसमें अंडमान निकोबार पुलिस ने खोकन गोलदार व विश्वजीत मजूमदार के विरूद्ध मामला दर्ज किया था। रूदपुर में एसओजी द्वारा पकडे जाने पर शुभांकर खोकन और विश्वजीत हल्द्वानी जेल आये थे जहाँ उनकी हमसे मुलाकात और बातचीत हुयी। जमानत मेे हम पांचोे लोग जब बाहर आये तो खोकन गोलदार और शुभांकर विश्वास ने उस समय का बचा हुआ 01 किलो एमडी एमए बिकवाने हेतु हम लोगोे से सम्पर्क किया। हम लोग करीब 600 ग्राम माल टुकडों में अलग अलग जगहों पर 05 करोड रूपये किलो के हिसाब से बेच चुके हैं। कल हम तीनों यह माल 45 लाख रूपये में परोई बहेडी के रईश को देने जा रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तगण व अपराध में संलिप्त विरुद्ध थाना पुलभट्टा में बरामदगी के आधार पर FIR NO- 02/2024 धारा 8/22/29/60 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु मान० न्यायालय पेश किया जा रहा है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *