एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बढ़ाया पुलिस का मनोबल, पहुंचे हरकी पैड़ी




नवीन चौहान
भीषण गर्मी में बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर्व की डयूटी निभा रहे पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए एसएसपी जन्मेजय खंडूरी खुद हरकी पैड़ी पहुंच गए। उन्होंने हरकी पैड़ी सहित तमाम संवेदनशील स्थानों पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जाजया लिया तथा जवानों का मनोबल बढ़ाया और उत्साह का संचार किया। उन्होंने मौके पर डयूटी पर रहे पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसपी क्राइम मंजूनाथ टीसी, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सदर एएसपी आयुष अग्रवाल कई पुलिस अधिकारी रहे।
बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने मेला क्षेत्र को छह जोन 18 सेक्टर में बांट दिया। सभी सेक्टरों में सेक्टर प्रभारी की तैनाती की गई। जबकि पूरे मेला क्षेत्र की जिम्मेदारी एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय को दी गई। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने पुलिस को मित्रता पूर्ण व्यवहार रखने तथा स्थानीय नागरिकों को कोई परेशानी ना हो इसके निर्देश दिए गए। चप्पे—चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया। शनिवार को पौ फटते ही लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ हरिद्ववार हरकी पैड़ी के लिए उमड़ गई। हाईवे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। एसएसपी ने पुलिस को जाम खुलवाने और व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। जबकि मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने खुद एसएसपी जन्मेजय खंडूरी खुद निकल पड़े। उन्होंने हरकी पैड़ी पहुंचकर डयूटी कर रहे जवानों का हौसला बढ़ाया और उनको अलर्ट रहने के निर्देश भी दिए। पुलिस कप्तान को देख पुलिसकर्मियों में उत्साह दिखाई दिया। समाचार लिखे जाने तक स्नान पर्व शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था। यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही थी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *