डयूटी में लापरवाही पर SSP ने किये दो पुलिसकर्मी निलंबित




नवीन चौहान.
लोकसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी ने ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने पर दो पुलिस कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक कांस्टेबल किशोर तिवारी जनपद उधमसिंहनगर और रिक्रूट फायरमैन पुष्कर शाही, जनपद ऊधमसिंहनगर जिनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही प्रस्तावित / प्रचलित है, को एतद्द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया।

ड्यूटी के दौरान नशीले पदार्थों का सेवन करना अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं स्वेच्छाचारिता का परिचायक है। वर्तमान में सम्पूर्ण भारत देश में ECI के आदेशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु समय-सारणी जारी कर दी गयी है और दिनांकः 19.04.2024 को उत्तराखण्ड राज्य में मतदान होना नियत है। सम्पूर्ण देश में आदर्श आचार संहिता (MCC) लागू है एवं समस्त राजकीय कर्मचारी गण ECI के अधीनस्थ हो चुके हैं।

ऐसे महत्वपूर्ण समय में इन कर्मचारियों का यह कृत्य अपने कर्तव्य एवं निर्वाचन सम्बन्धी महत्वपूर्ण ड्यूटी के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता, उदासीनता, स्वेच्छाचारिता एवं उपेक्षा का स्पष्ट परिचायक है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *