एसएसपी ने एक निरीक्षक और 16 दारोगा के किये तबादले, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान,हरिद्वार।
एसएसपी कृष्ण् कुमार वीके ने जनपद की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये निरीक्षको और उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्रों में फेरबदल किया है। निरीक्षक नवीन चंद्र सेमवाल को पूर्व के दायित्वों के साथ एसआईएस प्रभारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। उप निरीक्षक गजेंद्र बहुगुणा को उपहति मानव वध सेल में ही प्रभारी बनाया गया है। वही अनुरोध व्यास को एसएसपी ने जनसंपर्क प्रभारी की जिम्मेदारी दी है। उप निरीक्षक संपूर्णानंद जुयाल को पीआरओ से हटाकर प्रभारी चौकी नारसन भेजा है। उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह को कोतवाली नगर से प्रभारी चौकी खड़खड़ी भेजा है। विक्रम सिंह धामी को कोतवाली नगर से प्रभारी चौकी औद्योगिक क्षेत्र भेजा है। उप निरीक्षक सतेंद्र सिंह को ज्वालापुर कोतवाली से बाजार चौकी प्रभारी, उप निरीक्षक नंद् किशोर ग्वाडी को चौकी प्रभारी भिक्कमपुर से चौकी प्रभारी फेरूपुर, उप निरीक्षक प्रकाश चंद्र को थाना पथरी से प्रभारी चौकी भिक्कमपुर, उप निरीक्षक मनोज ममगई को थाना भगवानपुर से प्रभारी चौकी तेज्जुपुर थाना भगवानपुर, महिला उप निरीक्षक मंशा ध्यानी को कोतवाली गंगनहर से प्रभारी चौकी स्रोत्र वी और महिला हेल्प लाइन, महिला उप निरीक्षक प्रेम कांडपाल को कोतवाली रूड़की से कोतवाली गंगनहर, उप निरीक्षक धर्मेंद्र राठी को प्रभारी चौकी नारसन से शाखा एसआईएस, महिला उप निरीक्षक संदीपा भंडारी को कोतवाली ज्वालापुर से प्रभारी चौकी गैस प्लांट, उप निरीक्षक मुकेश कुमार को थाना बुग्गावाला से प्रभारी चौकी अमानतगढ़ थाना बुग्गावाला, महिला उप निरीक्षक अंशु चौधरी को कोतवाली मंगलौर से कोतवाली रूड़की और महिला उप निरीक्षक रेखा को थाना श्यामपुर से कोतवाली मंगलौर भेजा गया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *