एसडीएम गोपाल चौहान को देखकर ठिठके माफियाओं के कदम




नवीन चौहान
एसडीएम गोपाल चौहान ने 15 अगस्त की मध्य रात्रि में खनन माफियाओं के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने खनन सामग्री ले जाने वाहनों की जांच पड़ताल की। एक डंपर वाहन का ओवर लोडिंग में चालान किया गया। एसडीएम की छापेमारी की जानकारी मिलते ही खनन माफियाओं में हड़कंप मच रहा। लेनिक एसडीएम पूरी रात माफियाओं के मंसूबों का नाकाम करने के लिए डटे रहे। एसडीएम की मुस्तैदी के चलते खनन माफिया खनन सामग्री ले जाने में विफल रहे।
हरिद्वार में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद रहते है। माफिया प्रशासनिक अमले की व्यस्तता का खूब फायदा उठाते है। लेकिन इस बार 15 अगस्त की मध्य रात्रि में एसडीएम गोपाल चौहान, तहसीलदार आशीष घिल्डियाल व सुर​क्षाकर्मी के साथ एक निजी से खनन क्षेत्रों की ओर निकल गए। एसडीएम ने भोगपुर व आसपास के तमाम इलाकों में चेकिंग की। खनन सामग्री ले जाने वाहनों में भरे हुए खनन सामग्री के कागजों की जांच पड़ताल की। चेेकिंग के दौरान एसडीएम ने एक डंपर वाहन का लोवर लोडिंग में चालान किया। वही खनन माफिया अपने ठिकानों से बाहर नहीं निकल पाए। उनके वाहनों के पहिए जाम रहे। माफिया एसडीएम के क्षेत्र से जाने का इंतजार करते रहे। लेकिन माफियाओं को सबक सिखाने निकले एसडीएम पूरी रात क्षेत्र में डटे रहे। एसडीएम की मौजूदगी के चलते खनन माफियाओं के कदम ठिठक गए। बताते चले कि एसडीएम गोपाल चौहान ने हाल के दिनों में ही हरिद्वार एसडीएम पद की जिम्मेदारी को संभाला है। बेहद ही सरल स्वभाव के एसडीएम गोपाल चौहान कर्तव्यनिष्ठा को लेकर बेहद संजीदा है। लेकिन हरिद्वार के खनन माफियाओं से निबटने की उनको चुनौती है। इसी चुनौती से पार पाने और माफियाओं के हौसलों को ध्वस्त करने के लिए उन्होंने औचक छापेमारी कर अपने इरादे जाहिर कर दिए है। संभावना है कि आने वाले दिनों में हरिद्वार में अवैध खनन पर पूरी तरह से अंकुश लगेगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *