STF ने पकड़ा ISI एजेंट तहसीम, खोले कई राज




मेरठ। लंबे समय से फरार चल रहे आईएसआई एजेंट तहसीम उर्फ मोटा को एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर बुधवार की रात मुजफ्फरनगर के गढ़ी शेखावत चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि तहसीम पाकिस्तान में बैठे आईएसआई एजेंटों से मिलकर देश को दहलाने की साजिश रच रहा था।

  • जानकारी के अनुसार एसटीएफ के एएसपी बृजेश कुमार सिंह के मुताबिक 10 जनवरी की रात में टीम ने मुजफ्फरनगर में गढ़ी शेखवाट चौराहे से तहसीम उर्फ मोटा पुत्र नसीम अहमद को गिरफ्तार किया।
  • पूछताछ में आरोपी से पता चला कि उसका भाई भी आईएसआई एजेंट है उसे भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
  • दोनों भाई पाकिस्तान आते-जाते रहते थे। पाकिस्तान में उनकी आईएसआई के कुछ हैंडलरों से जान पहचान हो गई थी।
  • उन्हीं एजेंटों ने उन्हें रुपयों का लालच देकर कहा था कि तुम भारत में जिहाद फैलाओ, हम तुम्हें असलाह, बारूद के साथ रुपया भी देंगे।
  • भारत में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए लोगों को तैयार करो। पूछताछ में तहसीम ने और भी कई राज खोले हैं।
  • पुलिस और खुफिया विभाग उससे हुई पूछताछ के आधार पर उसके नेटवर्क को पता करने में जुटी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *