डीपीएस रानीपुर में कोविड—19 की गाइडलाइन का पालन कराते हुए शुरू कराया शिक्षण कार्य, बच्चों में रहा उत्साह




नवीन चौहान
कोरोना के चलते लॉकडाउन के बाद से 8 फरवरी—2021 से डीपीएस रानीपुर में कक्षा 9 से 12 तक कक्षाओं को प्रारंभ कर दिया गया है। मास्क फेसशील्ड पहने बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ विद्यालय में प्रवेश किया। स्कूल प्रबंधन ने गेट पर छात्र—छात्राओं के मास्क, सैनिटाइज, अभिभावकों के शपथ पत्र के बाद प्रवेश दिया।
सोमवार 8 फरवरी को कक्षा 9 से 12 तक के सभी छात्र—छात्राओं के लिए स्कूल के द्वार खोल दिए। स्कूलों के शिक्षण कार्य शुरू होने पर अपने साथियों और इतने दिनों बाद विद्यालय कैंपस में प्रवेश कर सभी विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। बच्चों को छोड़ने आए अभिभावक भी खासे उत्साहित दिखे। दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर के प्रधानाचार्य डा अनुपम जग्गा ने पीए सिस्टम के माध्यम से सभी बच्चों का स्वागत करते हुए उन्हें सुरक्षा के नियमों का पालन करने तथा जागरूक रहने का संदेश देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बताया कि शासन की एसओपी का पालन कराते हुए सभी छात्र—छात्राओं की गेट पर चेकिंग की। कक्षाओं में 6 फीट की दूरी या दो गज की दूरी का पालन कराया गया।

वहीं, विद्यालय खुलने से शिक्षक वर्ग में भी उत्साह का वातावरण दिखाई दिया तथा सभी अध्यापकों ने भी सुरक्षा के उचित नियमों का पालन करते हुए बच्चों को पढ़ाया। प्रधानाचार्य डा अनुपम जग्गा ने बताया कि डीपीएस रानीपुर विद्यालय को खोलने के सभी मानकों के साथ तैयार एवं तत्पर है तथा साथ ही सभी विद्यार्थियों के लिए आॅन लाईन कक्षाएं पूर्व की भांति चलती रहेंगी।

डीपीएस रानीपुर में कक्षा में दो गज की दूरी पर बैठे छात्र—छात्राओं को पढ़ाते हुए शिक्षिका


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *