एसएसपी अजय सिंह के आदेशों का असर, पुलिस निकल गई सड़कों पर, देखे वीडियो





नवीन चौहान
एसएसपी अजय सिंह के आदेशों का असर साफ दिखाई देने लगा है। पुलिस सड़कों पर दिखाई देने लगी है। पुलिस जनता में सुरक्षा का भाव जाग्रत करने के लिए क्षेत्र में चेकिंग कर रही है। संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर रही है। ऐसे ही जगजीतपुर चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार व उप निरीक्षक उपेंद्र सिंह ने जगजीतपुर,राजा गार्डन, जमॉलपुर, मिस्सरपुर, नूरपुर पंजनहेड़ी, भागीरथी विहार सहित तमाम क्षेत्रों व कॉलोनियों का निरीक्षण किया। गणमान्य नागरिकों से बातचीत की। जनता की समस्याओं के बारे में पूछा तथा असामाजिक तत्वों व संदिग्धों की जानकारी की गई।


नव नियुक्त एसएसपी अजय सिंह फुल फार्म में आ गए है। उन्होंने मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान जनपद पुलिस को सड़कों पर निकलने तथा चौराहों पर मुस्तैद रहने के लिए निर्देशित किया था। पुलिस को गणमान्य नागरिकों से संपर्क बनाकर रखने तथा असामाजिक तत्वों की कुंडली तैयार करने के ​आदेश दिए थे। एसएसपी अजय सिंह के आदेशों का अनुपालन करते हुए जगजीतपुर चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार पूरी तरह से सजग दिखाई दिए। उन्होंने चेतक पुलिस की टीम को अलग—अलग क्षेत्रों में दौड़ाया। जबकि चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार निजी कार में उप निरीक्षक उपेंद्र सिंह के साथ समस्त चौकी क्षेत्र का भ्रमण करने निकले और जनता में सुरक्षा का भाव जाग्रत करते दिखाई दिए। पुलिस को सड़कों पर देख जनता ने खुद को सुरक्षित महसूस किया।

इन स्थानों का हुआ निरीक्षण
जगजीतपुर पीठ पुलिया, राजा गार्डन, जमालपुर कलॉ, मिस्सरपुर, जियापोता, नूरपुर पंजनहेड़ी, भागीरथी विहार, मछली तालाब



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *