जिलाधिकारी सी रविशंकर के प्रयासों से स्थानीय कारोबारियों का उत्साह चरम पर




नवीन चौहान

उत्तराखंड के स्थानीय लोगों की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने की जिलाधिकारी सी रविशंकर की कवायद रंग ला रही है। आत्मनिर्भर भारत-स्वदेशी स्वरोजगार दीपावली महोत्सव का आयोजन कर स्वदेशी उत्पाद की ब्रिकी कराई जा रही है। स्थानीय कारोबा​रियों का मनोबन बढ़ाने का प्रयास जारी है। ये अनूठी पहल की शुरूआज हरिद्वार जनपद से शुरू हुई है। स्थानीय उद्योगपतियों के सहयोग से आयोजित इस मेले का शुभारंभ उत्तराखण्ड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने किया। केबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने ऋषिकुल मैदान में आयोजित आत्मनिर्भर भारत-स्वदेशी स्वरोजगार दीपावली महोत्सव का फीता काटकर शुभारम्भ किया। वही भेल सेक्टर चार स्थि​त मेले का शुभारंभ जिलाधिकारी सी रविशंकर ने किया।
इस अवसर पर मदन कौशिक ने आत्मनिर्भर भारत-स्वदेशी स्वरोजगार दीपावली महोत्सव की सराहना की। उन्होंने कहा कि सबसे पहले यह मेला हरिद्वार में ही शुरू हुआ है। शहर के अनेक इलाकों में इनका आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन महोत्सवों में एक भी विदेशी सामान नहीं रखा जायेगा। समूचा शहर जब इस मेले में आयेगा तो यहां के स्थानीय कारोबारियों को प्रोत्साहन मिलेगा। जब यहां से सामान खरीदा जायेगा तो निश्चित रूप से सभी आत्मनिर्भर लोगों का मनोबल बढ़ेगा।
मदन कौशिक ने आत्मनिर्भर भारत-स्वदेशी स्वरोजगार दीपावली महोत्सव में लगाये गये स्टाॅलों का भी निरीक्षण किया तथा स्टाॅलों में रखे गये उत्पादों की सराहना करते हुये स्वयं सहायता समूहों एवं वहां स्टाॅल लगाने वालों का उत्साहवर्द्धन किया।
इससे पूर्व शहरी विकास मंत्री का जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने भव्य स्वागत किया।
आत्मनिर्भर भारत-स्वदेशी स्वरोजगार दीपावली महोत्सव में आकर्षण का केंद्र
इस मेले में ये तमाम समूह​ आकर्षण का केंद्र रहे। जिसमें प्रमुख रूप से तेज सहायता समूह, स्वाति सहायता समूह, अर्पिता क्रियेशन, सम्पूर्ण महिला सहायता समूह, अर्जुन हैण्डलूम, रीना स्वयं सहायता समूह, राधा स्वामी स्वयं सहायता समूह, ज्योति स्वयं सहायता समूह, सजल हस्त शिल्प उत्पाद, शिव शक्ति एवं राधे-राधे स्वयं सहायता समूह, कृषि प्राविधिकी प्रबन्धन अभिकरण, समृद्ध प्रवाह ग्रोथ सेण्टर, आशीष महिला सहायता समूह, प्रिन्स फूड प्रोडक्ट, एक नई सोच स्वयं सहायता समूह, नेचर महिला स्वयं सहायता समूह धार्मिक पुस्तकों, पर्यटन आदि के आकर्षक स्टाॅल लगे हुये थे।
जिलाधिकारी ने भेल मेले का किया उद्घाटन
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बीएचईएल के सेक्टर-4 स्थित मैदान में आत्मनिर्भर भारत-स्वदेशी स्वरोजगार दीपावली महोत्सव का भी फीता काटकर शुभारम्भ किया, जहां जिलाधिकारी का तिलक लगाकर व पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। जिलाधिकारी ने सेक्टर-4 में लगे स्टाॅलों का अवलोकन किया तथा स्टाॅलों में लगे उत्पादों की सराहना की और स्टाॅल लगाने वालों का उत्साहवर्द्धन किया।
इस अवसर पर राजीव शर्मा नगरपालिका शिवालिक नगर अध्यक्ष, बीएचईएल, ईडी, श्री केके मिश्रा, एडीएम, जयभारत सिंह, मुख्य नगर अधिकारी, जगदीश लाल, सिटी मजिस्ट्रेट, जिला उद्यान अधिकारी, नरेन्द्र यादव, पर्यटन अधिकारी एवं अन्य अधिकारी एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *