हरिद्वार में ढाई महीने की कप्तान की सबसे कारगर मुहिम




नवीन चौहान
हरिद्वार जनपद के ​इतिहास में बतौर एसएसपी सबसे छोटा कार्यकाल बिताने वाली आईपीएस रिधिम अग्रवाल की रात्रि में मोबाइल से फोटो खींचने की पुलिस की मुहिम सबसे कारगर साबित हुई है। एसएसपी की इस मुहिम के लगातार सकारात्मक परिणाम दिखाई पड़ रहे हैं। जिसके चलते रात्रि में चोरी और रोड होल्डअप की घटनाओं पर काफी हद तक अंकुश लगा हैं। एसएसपी के इस प्रयास से कनखल पुलिस को पहली सफलता ऋषिकेश से चोरी वाहन को बरामद करने में मिली थी। हालांकि वर्तमान एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने भी इस मुहिम को जारी रखा हैं। यहीं कारण है कि पुलिस चेकिंग करने के दौरान मोबाइल से फोटो खींचना नहीं भूलती हैं।
हरिद्वार जनपद में बतौर एसएसपी रहीं रिधिम अग्रवाल ने अपने कार्यकाल में कई बेहतर कार्य किए। साइबर क्राइम को रोकने की दिशा में उन्होंने जागरूकता अभियान चलाया। इसके अलावा उन्होंने बदमाशों की कुंडली को एक साफ्टवेयर के जरिए मोबाइल में अपलोड कराने का कार्य शुरू किया था। पूर्व की घटनाओं में संलिप्त सभी बदमाशों के फोटो और उनके आपराधिक इतिहास को सभी थाने की पुलिस के मोबाइल में समेट दिया था। जिसका सबसे बड़ा फायदा पुलिस को ये था कि चेकिंग के दौरान मिलने वाले संदिग्ध लोगों के हुलिए से पुलिस आसानी से मिलान कर सकती थी। कुख्यात बदमाश संजीव जीवा से लेकर मामूली अपराध करने वालों का ब्यौरा पुलिस के मोबाइल में था। वही तत्कालीन एसएसपी रिधिम अग्रवाल की पुलिस को अलर्ट करने की सबसे बड़ी मुहिम ये थी कि चेकिंग के दौरान आवाजाही करने वाले लोगों के वाहन संख्या और फोटो पुलिस के पास हो। चेकिंग करने वाले दारोगा और कांस्टेबल की जिम्मेदारी थी कि वो फोटो को संबंधित अधिकारियों को दे और कंप्यूटर में सेव किया जाएं। एसएसपी की इस मुहिम से वाहन चोरी पर पूर्णतयां अंकुश लगा और रात्रि में रोड़ होल्डअप की घटनाएं पूरी तरह से थम गई। पुलिस रतजगा करने लगी और उनकी जबावदेही भी तय हो गई। खनन माफियाओं में भी खौफ दिखाई दिया। तत्कालीन एसएसपी रिधिम अग्रवाल ने एक ओर तो जहां पुलिस का इकबाल बुलंद किया वही कम समय के भीतर जनपद पुलिस महकमे में अंद्धरनी व्यवस्था को भी बेहतर बनाने का कार्य किया। हरिद्वार की तत्कालीन एसएसपी रिधिम अग्रवाल की ढाई महीने की पारी शानदार और यादगार कहीं जायेगी। जिसने कम समय के भीतर ही पुलिस महकमे को कार्य करने का नया तरीका दिया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *