पेट्रोल पम्प लूट में शामिल इनामी राजा को उत्तराखंड पुलिस ने नरेला से किया गिरफ्तार




योगेश शर्मा
हरिद्वार। पेट्रोल पम्प लूट में शामिल 10 हजार के ईनामी अभियुक्त राजा को थाना भगवानपुर पुलिस व एसटीएफ देहरादून उत्तराखंड की संयुक्त टीम ने नरेला बार्डर दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

बतादें दिनांक 18.04.2022 को हरेन्द्र पाल निवासी मोहनपुर थाना सिविल लाईन्स कोतवाली, जय अम्बे फिलिंग स्टेशन नन्हेड़ा अनन्तपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार द्वारा तहरीर दी गई कि पम्प पर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है।

हरेंद्र पाल के मुताबिक वह पम्प पर मनैजर के पद पर कार्यरत है। उसने बताया था कि जब वह अपने फिलिंग स्टेशन नन्हेड़ा अन्नतपुर पर मौजूद था तो इकबालपुर के तरफ से लाल रंग कि मोटर साईकिल पर चार लड़के आये जिनमे से दो लड़के अन्दर कैबिन में घुस गये। जिनमें से एक के पास तमंचा था मुझे तंमचे कि नोंक पर लेकर डराया व धमकाया गल्ले व जेब में जितनी कैश था लूट लिया। जाते समय जो दो लड़के बहार खडे थे उन्होंने भी तमन्चे के बल पर एक सैल्स मेन से कैश व मोबाईल तथा एक ग्राहक का भी मोबाईल छीन लिया था।

इस संबंध में थाना भगवानपुर में मु0अ0सं0- 328/2022 धारा 392/120बी/412 भादवि पंजीकृत किया गया। उक्त घटना के अनावरण हेतु अलग-अलग टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल सें तथा आने जाने वास्ते रास्तो से सी.सी.टी.वी. फुटेज संकलित कर विश्लेषण किया गया, जिससे पुलिस टीम को काफी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है तथा क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये।

परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा दिनांक- 22.04.2022 को मुखबिर की सूचना पर अभि0गण 1- आशीष पुत्र दिलीप निवासी म0नं0 सी 11 गौतम कालोनी थाने के पीछे नरेला थाना नरेला दिल्ली, 2- आकाश पुत्र वेदप्रकाश निवासी गली न014 डी0ए0वी0 स्कुल के पास गौतम कालोनी नरेला थाना नरेला दिल्ली, 3- सलमान पुत्र गुलाब सिंह निवासी म0नं0 506 गली नंबर09 गौतम कालोनी नरेला थाना नरेला दिल्ली, 4- शिवकुमार उर्फ मोनू पुत्र मदन सिंह निवासी मस्जिद वाली गली म0न0 1708 नरेला थाना नरेला दिल्ली को इंडियन आयल पेट्रोल पंप के पास भगवानपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गये।

तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा शेष वांछित अभि0गणों की तलाश कर रही थी तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेश पर दस हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था, फलस्वरूप जब एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड देहरादून की गठित टीम व थाना भगवानपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा वांछित/ईनामी अभि0गण की गिरफ्तारी हेतु अन्दर जनपद एवं सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी। तभी पुलिस टीम को ज्ञात हुआ कि पेट्रोल पम्प लूट में शामिल राजा पुत्र सबरजीत अभी कृष्णा नगर नियर सतसंग भवन नरेला बार्डर रोड़ पर खड़ा है जो कही जाने कि फिराक में है।

परिणाम स्वरूप दिनांक- 14.07.2022 को संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर वांछित/ईनामी अभि0 राजा पुत्र सबरजीत निवासी गली न0- 01 सेक्टर ए5 पाकेट 14 नरेला थाना नरेला दिल्ली को कृष्णा नगर नियर सतसंग भवन नरेला बार्डर रोड़ से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। अभि0 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पुलिस टीम का विवरणः-
1- अमरजीत सिंह (प्रभारी निरीक्षक) थाना भगवानपुर
2- उ0नि0 दिलबर नेगी (STF उत्तराखण्ड देहरादून)
3- उ0नि0 प्रविन बिष्ट थाना भगवानपुर
4- हे0का0 वेद प्रकाश (STF उत्तराखण्ड देहरादून)
5- का0 महेन्द्र सिंह (STF उत्तराखण्ड देहरादून)
6- का0 मोहन सिंह (STF उत्तराखण्ड देहरादून)
7- का0 1558 हरदयाल थाना भगवानपुर



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *