पुलिस के छापे में मिली अवैध शराब बिकने की असलियत, एक दिन में 7 पकड़े




गगन नामदेव
हरिद्वार नगर कोतवाली की ओर से चलाए अभियान में अवैध तरीके से बिक रही शराब की असलियत सामने आ गई। एक दिन में पुलिस ने सात स्थानों से अलग—अलग लोगों को रंगेहाथ शराब बेचते हुए पकड़ लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों का आबकारी एक्ट में चालान कर दिया। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि कुछ लोग अवैध तरीके से शराब की तस्करी कर रहे हैं। कार्रवाई को पुलिस की टीम लगाई और अभियान चलाकर आरोपियों को पकड़ लिया। बताया कि क्षेत्र में अवैध काम कोई भी बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
ये पकड़े गए हरिद्वार के शराब तस्कर
— विक्की उर्फ बादशाह पुत्र महेश निवासी बैरागी कैंप को गुजरांवाला चौक से पकड़ लिया। उसके पास से 28 पव्वे पकड़े।
— कुलदीप भारती पुत्र लटूरी भारती निवासी भूपतवाला को हिलबाईपास तिराहा से 25 पव्वों के साथ पकड़ा।
— कालूराम पुत्र किशनलाल निवासी मायापुर को बीएसएनएल एक्सचेंज वाली गली से 24 पव्वों के साथ पकड़ा।
— सोनू पुत्र अशोक कुमार निवासी चंडीघाट को विष्णुघाट पुल से 23 पव्वों के साथ पकड़ लिया।
— सुखपाल पुत्र मुन्नालाल निवासी पीपलनगरी रोडीबेलवाला को विष्णुघाट पुल से 24 पव्वों के साथ पकड़ा।
— मनोज शाहू पुत्र राम प्रसाद निवासी भीमगोड़ा को जसवंत घाट से 14 पव्वों के साथ पकड़ लिया।
— रोहित पुत्र छोटे निवासी पालिका बाजार हरकी पैड़ी को जसवंत घाट के पास से 16 पव्वों के साथ पकड़ा।
आरोपियों को दबोचने वाली पुलिस टीम
उप निरीक्षक दिलबर कंडारी, उप निरीक्षक पवन डिमरी, संजीत कंडारी, अरविंद रतूड़ी के अलावा कांस्टेबलों में संजीव राणा, रमेश, राजबीर, विनोद, नरेंद्र राणा, शीशपाल, सतेंद्र, जितेंद्र, अशोक, महिपाल का सहयोग रहा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *