चरस बेचने जा रहा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान
मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले तस्करों पर शिकंजा कसते हुये उधमसिंह नगर पुलिस और एसटीएफ कुमायूं यूनिट ने एक तस्कर से करीब पांच किलोग्राम चरस बरामद की है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ssp uddhamsingh krishan kumar vk ने जनपद पुलिस को मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए थे। एसएसपी के आदेशों का अनुपालन करते हुये पुलिस लगातार मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले तस्करों पर नजर बनाये हुए थी। इसी दौरान एसटीएफ की टीम को एक तस्कर के क्षेत्र में सक्रिय होने की सूचना मिली। अपर पुलिस अधीक्षक रूद्रपुर व क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में एसटीएफ और कोतवाली प्रभारी रूद्रपुर कैलाश चंद्र भट्ट सहित एक पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस ने तस्कर को दबोचने के लिये जाल बिछा दिया। इसी टीम ने सिब्बल सिनेमा रोड, बिध्वानी मार्केट टेलीनोर के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को दबोच लिया। जब उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो करीब 4 किलो 600 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने स्वयं का नाम पूरन सिंह पांडा पुत्र गोपाल सिंह निवासी ग्राम लाहूर थाना कपकोट जिला बागेश्वर बताया। पूरन ने पुलिस को बताया कि वह उक्त चरस को रूद्रपुर में अलग-अलग स्थानों पर बेचने के लिये जा रहा था। पुलिस अब ये जानने का प्रयास कर रही कि आखिरकार चरस के खरीददार कौन-कौन लोग है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट, उप निरीक्षक ओमप्रकाश, उप निरीक्षक गंगाराम और एसटीएफ निरीक्षक एमपी सिंह, उप निरीक्षक विकास चौधरी उप निरीक्षक, पंकज बेलवाल व हेड कांस्टेबल दीपक अरोड़ा सहित कई कांस्टेबल शामिल रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *