हरिद्वार में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले




नवीन चौहान
हरिद्वार में तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिनमें से एक रुड़की और दो रुद्रप्रयाग के बताये गए हैं। सभी प्रवासी नागरिक है और दिल्ली से हरिद्वार आए हैं. इसी के साथ कोरोना वायरस मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

मंगलवार को प्रदेश के टिहरी जिले में सबसे अधिक 72 संक्रमित मिले। इनमें 69 संक्रमित मरीज महाराष्ट्र, मुंबई, दो दिल्ली और एक मध्य प्रदेश से लौटा है। टिहरी में संक्रमितों का आंकड़ा 221 हो गया है। देहरादून जिले में 21 संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें एक स्वास्थ्यकर्मी, एक पुलिसकर्मी, चार मुंबई, एक दिल्ली, एक पुणे, एक जम्मू, एक निरंजनपुर मंडी का आढ़ती और 11 संक्रमित मरीज संपर्क में आए हैं।

उत्तराखंड में मंगलवार को 41 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिला कर प्रदेश में 755 मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में मंगलवार शाम तक 719 एक्टिव केस मौजूद रहे। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने इसकी पुष्टि की। देहरादून में एक पुलिकर्मी भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। सीएमओ डॉ. बीसी रमोला ने बताया कि रिस्क फैक्टर देखकर होम क्वारंटीन की व्यवस्था की जाएगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *