चुनाव प्रचार के अंतिम दिन त्रिवेंद्र का झबरेड़ा और ज्वालापुर में रोड शो, कह दी बड़ी बात




नवीन चौहान.
उत्तराखंड में आज शाम चुनाव प्रचार थम गया। प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने झबरेडा और ज्वालापुर में रोड शो निकाला। रोड शो के जरिए मोदी के 10 साल में किए गए विकास कार्यों को जनता के समक्ष रखा और विकसित भारत के नव निर्माण के लिए फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की। इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वह हरिद्वार लोकसभा की समृद्धि के लिए कार्य करेंगे।

आज सुबह त्रिवेंद्र का रोड शो झबरेडा विधानसभा क्षेत्र के गांवों से शुरू हुआ। सुबह से ही स्थानीय ग्रामीणों में भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के स्वागत को लेकर खासा उत्साह देखा गया। लोग हाथों में फूल मालाएं और फूलों से भरी टोकरी लेकर उनके रोड शो का स्वागत करने के लिए खड़े थे। जैसे ही त्रिवेंद्र का काफिला उनके क्षेत्र में आया, लोगों ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। ढोल नगाडों और आतिशबाजी के बीच त्रिवेंद्र का रोड शो शाम को चुनाव प्रचार खत्म होने से कुछ देर पहले समाप्त हुआ।

युवा, महिलाएं, बच्चे और बूढ़े भी त्रिवेंद्र के स्वागत के लिए इंतजार करते दिखाई दिए। छोटे बच्चे भी गले में भाजपा का पटका डाले लोगों को प्रोत्साहित कर रहे थे। त्रिवेंद्र ने क्षेत्र के बुजुर्ग मतदाताओं से जीत का आशीर्वाद लिया। रोड शो के दौरान त्रिवेंद्र के जयकारे के नारे लग रहे थे। रोड शो समाप्त होने और चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र ने मतदाताओं से राम-राम कही। कहा कि 19 अप्रैल को चुनाव होना है। प्रधानमंत्री ने देश की समृद्धि के लिए तमाम तरह के फैसले लिए हैं। पीएम ने कहा है कि मेरे लिए युवा, महिला, किसान और गरीब चार जातियां हैं। इनकी समृद्धि के लिए मेरी सरकार काम करेगी।

त्रिवेंद्र ने कहा कि मोदी जी ने मुझे हरिद्वार से प्रत्याशी बनाया है। मुझे आपका आशीर्वाद मत के रूप में मिले, ऐसी मेरी आपसे से आशा और विश्वास है। हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के समृद्धि, विकास, बाढ़ सुरक्षा और किसानों के लिए उन्नत किस्म के बीज अपने किसानों को प्रदान करने के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा। मेरा मानना है कि शहर और गांव इनका विकास एक दूसरे पर निर्भर करता है। इसलिए दोनों की आर्थिक समृद्धि मेरा लक्ष्य है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *