ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में फेल दो चौकी प्रभारी लाइन हाजिर




Listen to this article

नवीन चौहान.
यातायात व्यवस्था के संचालन में लापरवाही बरतने पर एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने दो चौकी प्रभारियों को लाइन हाजिर किया है। एसएसपी का साफ कहना है कि पुलिस की गैरमौजूदगी/लापरवाही से जाम की स्थिती उत्पन्न होने पर सम्बन्धित थाना/चौकी प्रभारी के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने राजपुर रोड पर दिलाराम चौक से आगे यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन में कोताही बरतने तथा उक्त मार्गों पर नियमित रूप से लग रहे जाम के कारण चौकी प्रभारी नालापानी तथा चौकी प्रभारी हाथीबडकला को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।

एसएसपी ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट हिदायत दी कि यातायात व्यवस्था को बनाने में पुलिस की मौजूदगी अनिवार्य है, यदि किसी थाना/चौकी क्षेत्र में पुलिस की लापरवाही/गैरमौजूदगी के कारण जाम की स्थिती उत्पन्न होती है तो सम्बन्धित थाना/चौकी प्रभारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।