UPCATET-2024 प्रवेश परीक्षा का अब 17 मई तक भरे आनलाइन फार्म




मेरठ। उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए प्रवेश परीक्षा फार्म भरने की तारीख बढ़ा दी गई है। इस बार संयुक्त परीक्षा कराने की जिम्मेदारी सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौ​द्योगिकी विश्वविद्यालय, मोदीपुरम, मेरठ को मिली है।

सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौ​द्योगिकी विश्वविद्यालय मोदीपुरम की ओर से जा रही सूचना के अनुसार आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 7 मई 2024 से बढ़ाकर 17 मई 2024 कर दी गई है। आनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तारीख 18 मई 2024 की गई है। आवेदन प्रक्रिया, पाठयक्रम, परीक्षा अर्हता, शुल्क और सीटों आदि का विवरण htpp://upcatet.org www.svpuat.edu.in वेबसाइट पर उपलब्ध है।

उत्तर प्रदेश के पांचों कृषि विश्वविद्यालयों सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय मेरठ, चन्द्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौ​द्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर, आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय अयोध्या, बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय बांदा तथा महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुशीनगर में प्रवेश के लिए यह संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। इस बार आनलाइन आवेदन करने की अंतिथि 7 मई 2024 घोषित की गई थी, जिसे बढ़ाकर अब 17 मई 2024 कर दिया गया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *